चचेरे भाई ने दी जानकारी
लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश ने बताया, “हम हमेशा से अमीर रहे हैं। लॉरेंस के पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और गांव में 110 एकड़ जमीन है। लॉरेंस हमेशा महंगे कपड़े और जूते पहनता था। अब भी परिवार जेल में उस पर सालाना 35-40 लाख रुपये खर्च करता है।” NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है, जिसमें दावा किया गया कि सलमान खान से नजदीकियों के कारण उसने मर्डर किया। हालांकि पुलिस इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई की संलिप्ता की जांच कर रही है।
लॉरेंस बिश्नोई पर कनाडा पुलिस के आरोप
लॉरेंस बिश्नोई पर कनाडा की पुलिस का भी आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग भारत सरकार के एजेंटों के साथ मिलकर उनके देश में हिंसक गतिविधियां चला रहे हैं, जिसका भारत ने खंडन किया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।