तेजप्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पर्ची वाले बाबा कहकर संबोधित किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से रोहिणी आचार्य ने अपने या परिवार के लिए गुजारिश नहीं की है। उन्होंने बिहार के लिए बागेश्वर धाम प्रमुख से अपनी बात कही है। रोहिणी चाहती हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। उन्होंने लिखा है कि पर्ची वाले बाबा हमारी विनती की पूर्ति करें। रोहिणी आचार्य का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। यहां देखिए रोहिणी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कैसे विनती की है।
बाबा बागेश्वर पर कटाक्ष किया
बता दें की, रोहिणी आचार्या ने पिता लालू प्रसाद को किडनी दी है। किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू भारत लौटे और अब वह पटना में है और राजनीति में सक्रिय भी हैं। कुछ दिन पहले लालू ने अपनी पार्टी के नेताओं को एक दिन भोज भी दिया था इसके अलावा एक दिन वो अपने आवास से निकलकर पटना हाईकोर्ट मजार पर भी घूम चुके हैं।
ऐसे में रोहिणी ने अपने माता-पिता या परिवार के लिए बागेश्वर धाम वाले बाबा से कुछ नहीं मांगा। रोहिणी ने राजनीतिक मांग के जरिए उनकी केंद्र की भाजपा सरकार और बाबा की भाजपाई निकटता पर कटाक्ष के अंदाज में लिखा- पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है। कहने का मतलब था की आप केंद्र की भाजपा सरकार से बिहार को विशेष राज्य की दर्जा दिलवाइए।