कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये और बेलगावी के उपायुक्त से प्रत्येक मृतक व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। दुर्घटना के बाद से मौके पर पहुंचे बेलगावी पुलिस आयुक्त एम बी बोरलिंगैया की देखरेख में बचाव अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार, गोकक तालुक के अक्कतंगियारा हाला गांव के रहने वाले ये मजदूर बेलगावी की ओर जा रहे थे और इनका वाहन कानाबारगी गांव में ‘बल्लारी नाला’ में गिर गया।
पुलिस ने बताया कि चालक के वाहन पर से नियंत्रण खोने के बाद वह नाले में जाकर गिर गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दल पहुंच गया। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरु किया गया। काफी मशक्कत के बाद मजदूरों को वाहन के नीचे से निकाला गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घयालों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बेलगावी पुलिस आयुक्त एम बी बोरलिंगैया बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।
इस घटना में जान गवांने वाले लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने घायलों को मुआवजा और उचित इलाज के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “घटना के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैंने राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। जिले के उपायुक्त भी 2 लाख रुपये का मुआवजा देंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। बोम्मई ने यह भी कहा कि श्रम विभाग गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को पांच लाख रुपये देगा।