पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस और एफएसएल टीम ने बलराम को गिरफ्तार करने के बाद फार्म हाउस का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस को दो बोरों में मानव हड्डियां, एक कुर्सी और मानव हड्डियों से बनी एक खाट मिली, जिसे बलराम कथित तौर पर आराम करने के लिए इस्तेमाल करता था। इससे लोगों में और अधिक डर पैदा हो गया।
जांच में जुटी एफएसएल टीम
फार्महाउस पर मिली खोपड़ियों और हड्डियों की उम्र जानने के लिए एफएसएल टीम परीक्षण करेगी। फार्महाउस पर श्री श्मशान काली पिता लिखा हुआ एक साइनबोर्ड भी लगाया है। पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसके पूर्वजों के समय से उस जगह पर खोपड़ियां मौजूद थीं।
ग्रामीणों ने लगाया काला जादू का आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि काला जादू अनुष्ठान उन पर लक्षित था। लेकिन संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि वह कुछ भी गलत नहीं कर रहा था और अमावस्या के दिन पूजा करना उसका परिवार दशकों से करता आ रहा है।