scriptबेंगलुरु में रेल हादसा: बोल्डर गिरने के बाद पटरी से उतरे कन्नूर-बेंगलुरु एक्स्प्रेस के 5 डिब्बे, दो हजार से ज्यादा यात्री थे सवार | Kannur Bengaluru Express Derailed Near Toppuru Sivadi No Casualty | Patrika News
राष्ट्रीय

बेंगलुरु में रेल हादसा: बोल्डर गिरने के बाद पटरी से उतरे कन्नूर-बेंगलुरु एक्स्प्रेस के 5 डिब्बे, दो हजार से ज्यादा यात्री थे सवार

बोल्डर गिरने से कन्नू बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, ट्रेन के पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। यात्री दहशत में आ गए, ट्रेन पहाड़ के बिल्कुल किनारे मौजूद ट्रैक से गुजर ही रही थी तभी तेज आवाज हुई और ट्रेन पटरी से उतर गई

Nov 12, 2021 / 10:27 am

धीरज शर्मा

405.jpg
नई दिल्ली। बेंगलुरु में बड़ा रेल हादसा ( Train Accident ) हुआ है। तेज रफ्तार कन्नूर-बेंग्लुरु एक्सप्रेस ट्रेन ( Kannur Bengaluru Express ) पर चट्टान के टुकड़े गिर जाने से पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना बेंगलुरू मंडल के टोपपुरू-सिवदी के बीच घटी है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।
साउथ वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, हादसा शुक्रवार को सुबह करीब 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में कुल 2348 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ेंः असम में भीषण सड़क हादसाः छठ पूजा कर लौट रहे रिक्शा की ट्रक से टक्कर, कम से कम 10 लोगों की मौत

https://twitter.com/ANI/status/1458999916672389122?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/SWRRLY/status/1458997212927561732?ref_src=twsrc%5Etfw
शुक्रवार का दिन निकलते ही बड़ी खबर सामने आई। कन्नूर बेंगलुर एक्सप्रेस पर बोल्डर गिरने से पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। यात्री दहशत में आ गए। कई यात्री ट्रेन से उतर आये. ट्रेन अपनी रफ्तार से चल रही थी। ट्रेन पहाड़ के बिल्कुल किनारे मौजूद ट्रैक से गुजर ही रही थी तभी तेज आवाज हुई, जिसके बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ मिनट बाद पता चला कि पहाड़ से ट्रेन पत्थर पर गिरे।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया।

इस रूट की सभी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया
इस रूट पर आने वाली ट्रेनों को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है या डायवर्ट किया जा रहा है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।
पटरी को ठीक कर कन्नूर बेंग्लुरु एक्सप्रेस को आगे रवाना किया जाएगा हालांकि इसमें अभी कितना समय लगेगा इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: कुलगाम के चवलगाम इलाके में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

बसों से यात्रियों को किया रवाना
यात्रियों को बस से उनकी मंजिल तक छोड़ा गया। जंगल के रास्ते से चलकर यात्री सड़क तक पहुंचे जहां यात्रियों को घर ले जाने की पूरी व्यस्था कर दी गई।
ट्रेन बेपटरी होने के बाद यात्रियों को राहत सामग्री भी पहुंचायी गयी है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो. बिजली और पानी की सुविधा ट्रेन में जारी रहे इस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. 04334-222603 पर संपर्क करके ताजा स्थिति का अपडेट लिया जा सकता है।

Hindi News / National News / बेंगलुरु में रेल हादसा: बोल्डर गिरने के बाद पटरी से उतरे कन्नूर-बेंगलुरु एक्स्प्रेस के 5 डिब्बे, दो हजार से ज्यादा यात्री थे सवार

ट्रेंडिंग वीडियो