scriptसिर्फ 12 दिनों में 5.4 CM धंस गया जोशीमठ, ISRO की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, जारी की सैटेलाइट तस्वीरें | joshimath sinking isro nrsc releases satellite images say joshimath sank 5.4cm in just 12 days | Patrika News
राष्ट्रीय

सिर्फ 12 दिनों में 5.4 CM धंस गया जोशीमठ, ISRO की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, जारी की सैटेलाइट तस्वीरें

जोशीमठ की धरती तेजी से धंसती जा रही है और सड़क से लेकर घरों तक में दरारें पड़ रही हैं। जोशीमठ तबाह होने की ओर लगातार अग्रसर है। इसका खुलासा इसरो की सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है, जिससे भयावह संकेत मिल रहे हैं।

Jan 13, 2023 / 09:54 am

Shaitan Prajapat

joshimath sinking isro

joshimath sinking isro

उत्तराखंड के जोशीमठ की जमीन तेजी से धंसती जा रही है। जोशीमठ संकट को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार इस आपदा को लेकर काफी गंभीर है। इसी बीच, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने जोशीमठ शहर की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में बताया गया है कि जोशीमठ में कैसे धीरे-धीरे जमीन धंसने का सिलसिला जारी है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि जोशीमठ सिर्फ 12 दिनों में ही 5.4 सेंटीमीटर तक धंस गया।


इसरो ने तस्वीरों को जारी कर बताया कि 27 दिसंबर 2022 और 8 जनवरी 2023 के बीच 5.4 सेंटीमीटर के भूधंसाव को रिकॉर्ड किया गया है। अप्रैल 2022 और नवंबर 2022 के बीच जोशीमठ में 9 सेंटीमीटर की धीमी गिरावट देखी गई। एनएसआरसी ने कहा कि पिछले सप्ताह दिसंबर और जनवरी के पहले सप्ताह के बीच तेजी से धंसने की घटना शुरू हुई थी।

joshimath-sinking-isro12.jpg

 


सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि आर्मी हेलीपैड और नरसिंह मंदिर सहित सेंट्रल जोशीमठ में सबसिडेंस जोन स्थित है। सबसे ज्यादा धंसाव जोशीमठ-औली रोड के पास 2,180 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। आपको बता दें कि बीते साल 2022 में अप्रैल और नवंबर के बीच जोशीमठ में 8.9 सेमी का धीमा धंसाव दर्ज किया गया।

 

 


जोशीमठ को चमोली जिला प्रशासन द्वारा भू-धंसाव क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। सैकड़ों घरों में दरारें आ गईं। ऐसे परिवारों को स्थानांतरित करना पड़ा। प्रशासन खतरनाक जोन की पहचान कर घरों के बाहर निशान लगा रहे है और लोगों को वहां से जाने के लिए कह रहे है। सरकार ने 1.5 लाख रुपये के अंतरिम राहत पैकेज की घोषणा की है और पुनर्वास पैकेज पर काम कर रही है। . इस बीच खराब मौसम की वजह से कामकाज में परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें

जोशीमठ: घर पर लाल निशान, कुलदेवी स्थान छोड़ने को तैयार नहीं, मूर्ति उठाते ही दे रहीं धक्का

 


उत्तराखंड के जोशीमठ में भूधंसाव के कारण असुरक्षित घोषित किए गए घरों और होटलों को ढहाने की कार्रवाई चल रही है। खराब मौसम के कारण काम में परेशानी आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि जोशीमठ मामले में पर विस्तार से चर्चा हो सकती है।

 

Hindi News / National News / सिर्फ 12 दिनों में 5.4 CM धंस गया जोशीमठ, ISRO की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, जारी की सैटेलाइट तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो