बताया जा रहा है कि हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मेरू के रेहदा डैम में नहाने गए जिन तीन बच्चों की मौत हुई है, उनके तीनों पिता बीएसएफ में कार्यरत हैं। परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर 5 दोस्त एक साथ खेलने गए थे। खेलते सभी रेहदा डैम पहुँच गए। इनमें से 2 दोस्तों को तैरना नहीं आता था। इन दोनों के अलावा बाकी 3 तैरने के लिए डैम में उतर गए. जिसके बाद तीनों बच्चे एक-एक करके गहरे पानी में डूबने लगे।
वहीं, पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि चार बच्चे रविवार दोपहर में सतबरवा थानांतर्गत गोरा खदान में भरे पानी में नहाने गए थे और इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने की कोशिश में उसके दो अन्य साथी भी डूब गए। मृतक बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है।
इन दोनों घटनाओं हुई बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया है। हेमंत सोरेन ने लिखा, “हजारीबाग और पलामू जिले में बच्चों के डूबने से हुई मृत्यु की खबर से अत्यंत दुःखी हूँ। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”