scriptJharkhand Election: बीजेपी की किस दिन आएगी प्रत्याशियों की सूची, चंपई सोरेन ने किया बड़ा खुलासा | Jharkhand Election: On which day will BJP's list of candidates come, Champai Soren made a big disclosure | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand Election: बीजेपी की किस दिन आएगी प्रत्याशियों की सूची, चंपई सोरेन ने किया बड़ा खुलासा

Champai Soren: BJP की बैठक को लेकर चंपई सोरेन ने कहा कि मीटिंग आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर हुई है। प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी होगी।

रांचीOct 16, 2024 / 05:29 pm

Ashib Khan

Champai Soren

Champai Soren

Jharkhand Election: झारखंड में चुनावों का बिगुल बज चुका है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा। विधानसभा चुनावों (Jharkhand) के परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी की बैठक के बाद BJP नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि मीटिंग आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है। प्रत्याशियों की सूची को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही लिस्ट जारी होगी। उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि पार्टी जिस जगह से टिकट देगी उसी जगह से चुनाव लड़ेंगे। झारखंड में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी।

सीईसी की हुई बैठक

झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान होने के बाद बीजेपी सक्रिय हो गई। वहीं उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार शाम को बैठक हुई थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष शामिल रहे। वहीं इस बैठक में जेएमएम छोड़कर बीजेपी में आए चंपई सोरेन भी शामिल हुए। गौरतलब है कि इस बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया। 

दो चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों की मंगलवार को चुनाव आयोग ने घोषणा की थी। झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनावों के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। दरअसल, पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर और नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर और नाम वापसी की तारीख 1 नवंबर होगी। साल 2019 में झारखंड में पांच चरणों में वोटिंग हुई थी। 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को भारी बहुमत से जीत मिली थी। इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। जेएमम को 30 सीटें, कांग्रेस को 16, राजद को एक और बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं।

Hindi News / National News / Jharkhand Election: बीजेपी की किस दिन आएगी प्रत्याशियों की सूची, चंपई सोरेन ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो