Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीख का हुआ ऐलान, 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे
Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Jharkhand Election की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा।
Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड विधानसभा चुनावों (Jharkhand Election) की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जम्मू कश्मीर और हरियाणा के मतदाताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत किया है। भारत हर चुनाव में मानक तय कर रहा है। ईसी ने सोशल मीडिया दुरुपयोग रोका है। जम्मू कश्मीर में जम्हूरियत को मजबूती दी।
झारखंड विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। बता दें कि पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी, नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर होगी और नाम वापसी की 30 अक्टूबर तारीख होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर और नाम वापसी की तारीख 1 नवंबर होगी। विधानसभा चुनावों के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
2019 में पांच चरणों में हुए थे चुनाव
बता दें कि साल 2019 में झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित हुआ था। 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को भारी बहुमत से जीत मिली थी। इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। जेएमम को 30 सीटें, कांग्रेस को 16, राजद को एक और बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं।
Hindi News / National News / Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीख का हुआ ऐलान, 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे