scriptWeather Update: अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में दिखेगा मिचौंग का असर, 15 ट्रेनें रद्द | imd alert Heavy rain expected in Chhattisgarh, Odisha, Jharkhand, South Bihar and Gangetic West Bengal 15 trains canceled due to Cyclone Michong | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में दिखेगा मिचौंग का असर, 15 ट्रेनें रद्द

Weather Update: मिचौंग के कमजोर होने के बाद IMD ने देश के कई राज्यों में हल्की बारिश से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Dec 07, 2023 / 08:10 am

Prashant Tiwari

 imd alert Heavy rain expected in Chhattisgarh, Odisha, Jharkhand, South Bihar and Gangetic West Bengal 15 trains canceled due to Cyclone Michong

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मिचौंग

पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के ऊपर बना गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग अब पूर्वोत्तर तेलंगाना दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण आंतरिक ओडिशा के निम्न दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान इस तूफान के असर के कारण संबंधित राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। यसवाराओपेटा (तेलंगाना) में सबसे अधिक 34 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पलावंचा (तेलंगाना) में 25 सेमी, भीमाडोल (तटीय आंध्र प्रदेश) में 24 सेमी, पोट्टांगी (ओडिशा) में 11 सेमी बारिश हुई है।

 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली की बात करें तो यहां आज, 07 दिसंबर को दिनभर मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिला है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा नोएडा और गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में भी मौसम कुछ ऐसी ही रहेगा।

कहीं हल्की तो कहीं होगी भारी बारिश

चक्रवात के कारण बने दबाव के बाद IMD ने अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिण बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मराठवाड़ा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

https://twitter.com/ANI/status/1732538936717947224?ref_src=twsrc%5Etfw

 

दक्षिणी रेलवे ने रद्द की 15 ट्रेन सेवाएं

दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। चक्रवात मिचौंग के कारण रेलवे ने ये फैसला किया है। अगर आप भी रेल से यात्रा करते हैं और नीचे दी गई ट्रेनों में यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ये लिस्ट जरूर चेक कर लें।

Hindi News/ National News / Weather Update: अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में दिखेगा मिचौंग का असर, 15 ट्रेनें रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो