चश्मदीदों ने बताया कि आज यहां बहुत तेज बारिश हो रही है। अचानक मौसम खराब हुआ था। मौसम खराब होने के कारण हमलोगों की उड़ान रोक दी गई थी। तेज बारिश और घने कोहरे के कारण कुछ भी दिख नहीं रहा था। इसी बीच यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से मात्र दो किलोमीटर गरुड़चट्टी में क्रैश हो गया। प्रत्यक्षदर्शी की माने हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा हो सकता है। शुरुआती जांच में अधिकारियों ने भी मौसम को भी जिम्मेदार ठहराया है।
चश्मदीदों की माने तो केदारनाथ से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी में क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इससे हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे पायलट सहित उसमें सवार छह यात्रियों की मौत हो गई। इधर अधिकारियों ने मृतकों की नाम की जानकारी देते हुए बताया कि अनिल सिंह नामक पायलट इस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे। जिनकी इस हादसे में मौत हो गई।
इसके अलावा हेलीकॉप्टर में सवार पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, सुजाता, प्रेम कुमार, काला और उर्वी नामक यात्रियों की भी इस हादसे में मौत हो गई। इनमें से पूर्वा, कृति और उर्वी गुजरात की है।
अधिकारियों ने शुरुआती जांच के बाद हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया जा रहा है। घने कोहरे की वजह से हेलिकॉप्टर जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशेन के बेल कंपनी का है। जो केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर फाठा जा रहा था, जो गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया।
इससे पहले साल 2013 में केदारनाथ में ऐसा ही एक और बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ था। तब 25 जून 2013 को केदारनाथ में सेना का एक MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे की वजह खराब मौसम बताई गई थी। इसमें पायलट, कोपायलट समेत 20 जवान शहीद हुए थे। मालूम हो कि उसी साल राज्य सबसे बड़ी त्रासदी से गुजर रहा था। बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही यह हादसा हुआ था।