scriptKedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश की कहानी चश्मदीद की जुबानी | Helicopter Crashed in Kedarnath seven died, eyewitness told how accident happen | Patrika News
राष्ट्रीय

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश की कहानी चश्मदीद की जुबानी

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ स्थल केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश में सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की पूरी कहानी घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताई है। साथ ही उन्होंने हादसे की वजह का भी जिक्र किया।

Oct 18, 2022 / 02:58 pm

Prabhanshu Ranjan

kedarnath_helicopter_crash.jpg

Helicopter Crashed in Kedarnath seven died, eyewitness told how accident happen

Helicopter Crashed in Kedarnath: केदारनाथ में हेलीकॉफ्टर क्रैश में सात लोगों की मौत के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है। लेकिन खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी इलाके में घटना होने के कारण राहत-बचाव कार्य में देरी हो रही है। इधर इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है। सेना और राहत-बचाव दल के सदस्य अपने अभियान में लगे है। इधर घटनास्थल के पास मौजूद कुछ चश्मदीदों ने पूरे हादसे की कहानी बताई है।

चश्मदीदों ने बताया कि आज यहां बहुत तेज बारिश हो रही है। अचानक मौसम खराब हुआ था। मौसम खराब होने के कारण हमलोगों की उड़ान रोक दी गई थी। तेज बारिश और घने कोहरे के कारण कुछ भी दिख नहीं रहा था। इसी बीच यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से मात्र दो किलोमीटर गरुड़चट्टी में क्रैश हो गया। प्रत्यक्षदर्शी की माने हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा हो सकता है। शुरुआती जांच में अधिकारियों ने भी मौसम को भी जिम्मेदार ठहराया है।

 

https://twitter.com/pushkardhami/status/1582271074741682177?ref_src=twsrc%5Etfw


चश्मदीदों की माने तो केदारनाथ से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी में क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इससे हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे पायलट सहित उसमें सवार छह यात्रियों की मौत हो गई। इधर अधिकारियों ने मृतकों की नाम की जानकारी देते हुए बताया कि अनिल सिंह नामक पायलट इस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे। जिनकी इस हादसे में मौत हो गई।

इसके अलावा हेलीकॉप्टर में सवार पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, सुजाता, प्रेम कुमार, काला और उर्वी नामक यात्रियों की भी इस हादसे में मौत हो गई। इनमें से पूर्वा, कृति और उर्वी गुजरात की है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


अधिकारियों ने शुरुआती जांच के बाद हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया जा रहा है। घने कोहरे की वजह से हेलिकॉप्टर जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशेन के बेल कंपनी का है। जो केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर फाठा जा रहा था, जो गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8enzsd


इससे पहले साल 2013 में केदारनाथ में ऐसा ही एक और बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ था। तब 25 जून 2013 को केदारनाथ में सेना का एक MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे की वजह खराब मौसम बताई गई थी। इसमें पायलट, कोपायलट समेत 20 जवान शहीद हुए थे। मालूम हो कि उसी साल राज्य सबसे बड़ी त्रासदी से गुजर रहा था। बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही यह हादसा हुआ था।

Hindi News / National News / Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश की कहानी चश्मदीद की जुबानी

ट्रेंडिंग वीडियो