scriptHaryana Weather News Updates Forecast Today : हरियाणा में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, ऐसा रहेगा आज का मौसम | Haryana weather news updates forecast today 30-09-2021 | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Weather News Updates Forecast Today : हरियाणा में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, ऐसा रहेगा आज का मौसम

Haryana Weather News Updates Forecast Today 30-09-2021: हरियाणा में इस मानसून सीजन में सामान्य से लगभग 30 प्रतिशत तक अधिक बारिश हो चुकी है।

Sep 30, 2021 / 08:12 am

सुनील शर्मा

Rain Shavers: चक्रवात गुलाब का असर, भिगोया तेज बरसात ने

Rain Shavers: चक्रवात गुलाब का असर, भिगोया तेज बरसात ने

Haryana weather news updates forecast today 30-09-2021 : नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि हरियाणा में कुछ जगहों पर अगले दो से तीन घंटों में हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। राज्य के कुरुक्षेत्र, यमुनानगर सहित कई आसपास के इलाकों में भी आज तूफान के साथ हल्की अथवा मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि इस समय उत्तरपूर्व अरब सागर में एक साइक्लोन बन रहा है जो मौसम को प्रभावित कर रहा है। साइक्लोन के चलते अरब सागर, गुजरात तथा महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई हैं। इस साइक्लोन के प्रभाव से गुजरात से लेकर बंगाल तक सीधी रेखा में बसे राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। इसी क्रम में हरियाणा में भी मौसम इससे प्रभावित होगा और यहां के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें

Weather Forecast News Today Live Updates : दिल्ली-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक लौट सकता है मानसून
हरियाणा में इस मानसून सीजन में सामान्य से लगभग 30 प्रतिशत तक अधिक बारिश हो चुकी है। यदि इस पूरे वर्ष को देखा जाए तो अगस्त माह को छोड़कर बाकी सभी महीनों में राज्य में अच्छी बारिश हुई है। इस बार मानसून जल्दी आने के कारण माना जा रहा था कि मानसून जल्दी ही जाएगा परन्तु अब तक के आसार देखते हुए विभाग के अधिकारी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मानसून के लौटने की संभावना बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में आज बारिश के आसार, अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों तक राज्य का मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। आज हरियाणा राज्य में तापमान भी सामान्य ही बना रहने की उम्मीद है। आज तापमान चंडीगढ़ में 25.6 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 27 डिग्री सेल्सियस, डामला में 25.8 डिग्री सेल्सियस, एनडीआरआई में 26.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 28.8 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 26.8 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 25.4 डिग्री सेल्सियस तथा हिसार में 26.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Hindi News / National News / Haryana Weather News Updates Forecast Today : हरियाणा में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, ऐसा रहेगा आज का मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो