scriptHaryana Election: वोटिंग से दो दिन पहले सोनिया गांधी से मिली कुमारी सैलजा, जानिए क्या है मुलाकात की असली वजह | Haryana Election: Kumari Selja met Sonia Gandhi two days before voting | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Election: वोटिंग से दो दिन पहले सोनिया गांधी से मिली कुमारी सैलजा, जानिए क्या है मुलाकात की असली वजह

Kumari Selja: सांसद Kumari Selja ने Sonia Gandhi से मुलाकात की है। दरअसल, कुमारी सैलजा सोनिया गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ पहुंचीं और दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 02:41 pm

Ashib Khan

kumari selja and sonia gandhi

kumari selja and sonia gandhi

Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election)के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और आज गुरुवार शाम को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा। प्रचार थमने से पहले सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की है। दरअसल, कुमारी सैलजा सोनिया गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ पहुंचीं और दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। मतदान से पहले कुमारी सैलजा का सोनिया गांधी से मिलना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि कुमारी सैलजा टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रही थी। वहीं बीजेपी (BJP) भी कुमारी सैलजा को लेकर कांग्रेस पर लगातार हमला कर रही थी।

हरियाणा की राजनीति में मची हलचल

सोनिया गांधी से मिलने के बाद कुमारी सैलजा ने किसी से भी बात नहीं की। वो मीडिया से बिना बात किए वहां से निकल गईं। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब वोटिंग को महज दो दिन बचे है। दोनों की मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छिपी हुई नहीं है। कांग्रेस (Congress) में भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda)और कुमारी सैलजा की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। वहीं गुटबाजी से बचने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश में किसी को भी सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है। 

राहुल ने मिलवाया हुड्डा-सैलजा का हाथ

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा का अपने हाथों से हाथ मिलवाया। इस दौरान राहुल गांधी हरियाणा की जनता को संदेश देना चाहते थे कि हरियाणा कांग्रेस में किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है और कांग्रेस के सभी नेता मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 

Hindi News / National News / Haryana Election: वोटिंग से दो दिन पहले सोनिया गांधी से मिली कुमारी सैलजा, जानिए क्या है मुलाकात की असली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो