scriptSchools Closed: 4-5 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान, सरकार ने जारी किया आदेश | Haryana All school will closed for Haryana assembly Election | Patrika News
राष्ट्रीय

Schools Closed: 4-5 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान, सरकार ने जारी किया आदेश

Holiday: हरियाणा में दो दिन सभी स्कूल बंद रहने वाले हैं। प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव मतदान के कारण राज्य में सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हिसारOct 03, 2024 / 03:59 pm

Devika Chatraj

Haryana के प्रशासन से स्कूल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। अगले दो दिनों के लिए यानी 4 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को स्कूल बंद रहने वाले है। सरकारी स्कूल हो चाहे प्राइवेट स्कूल इन दोनों तारीख पर सभी स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। इस संबंध में संबंधित जिलों के जिला प्रशासन द्वारा लिखित आदेश भी जारी कर दिया गया है।

क्यों लिया गया स्कूल बंद का फैसला?

दरअसल विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने निजी व सरकारी सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है क्योंकि स्कूलों में ही मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

एक दिन पहले क्यों स्कूल बंद?

हरियाणा असेंबली इलेक्शन 2024 वोटिंग की तारीख 5 अक्टूबर 2024 है। लेकिन स्कूल एक दिन पहले से ही बंद कर दिए जाएंगे। क्योंकि जिन स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है, उन्हें एक दिन पहले ही पूरी तरह तैयार किया जाएगा। जिसके चलते शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों को बंद रखा जाना है।

Hindi News / National News / Schools Closed: 4-5 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान, सरकार ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो