अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया आज 10 मई, शुक्रवार को मनाई जा रही है। शुभ मुहूर्त की बात करें तो तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर हो गई और समापन 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा।
कितना मिलेगा रिटर्न
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। सोने की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई से अभी करीब 3,000 रुपए नीचे है। जानकारों का कहना है कि इस अक्षय तृतीया से अगली अक्षय तृतीया तक गोल्ड पर निवेशकों को 7% से 19% के बीच रिटर्न मिल सकता है। पिछले अक्षय तृतीया के मुकाबले इस साल सोने की कीमत में 16% तेजी आई है।
सोने की नई कीमतें-
पिछली अक्षय तृतीया पर देश के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 60,191 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। जो अभी 71,624 रुपए पर है। बता दें कि सोने की कीमत एक साल में 11,433 रुपए बढ़ी है। जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,500 रुपए है। वहीं जेवराती यानी 22 कैरेट गोल्ड 68,900 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
दुनिया के कई हिस्सों में तनाव, ब्याज दर में कटौती टलने के संकेत और पिछले दो साल में अक्षय तृतीया पर मिले 15त्न से अधिक रिटर्न को देखते हुए इस समय गोल्ड में निवेश अच्छा फैसला होगा। सोना अगले साल अक्षय तृतीया पर 80,000 के पार जा सकता है। – अजय केडिया, केडिया एडवाइजरी सोने की कीमत में हाल में आई गिरावट से इसकी खरीदारी बढऩे की उम्मीद है। अगर सोना 69,000 रुपए तक आता है तो निवेशकों के लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका होगा। अगली अक्षय तृतीया तक इसकी कीमत 80,000 से 85,000 रुपए तक जा सकती है। – अनुज गुप्ता, एचडीएफसी सिक्योरिटीज
अक्षय तृतीया पर गोल्ड में मिला रिटर्न
साल कीमत रिटर्न 18 अप्रेल, 2018 31,534 8.44% 7 मई, 2019 31,729 0.61% 26 अप्रेल, 2020 46,527 31.8% 14 मई, 2021 47,676 2.41% 3 मई, 2022 50,808 6.16% 22 अप्रेल, 2023 59,845 15.1% 10 मई, 2024 71,240 16% (हर साल अक्षय तृतीया के दिन एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट की कीमतें रुपए में)
2024 में गोल्ड-सिल्वर पर मिला रिटर्न
माह सोना चांदी जनवरी 1% 2% फरवरी 6% 7% मार्च 9% 8% अप्रेल 6% 8%