scriptदिल्ली-NCR में ‘100 करोड़’ के फ्लैट घने धुंध में हुए INVISIBLE! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस | Flats worth 100 crores in Delhi-NCR became INVISIBLE in dense fog Debate started on social media | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली-NCR में ‘100 करोड़’ के फ्लैट घने धुंध में हुए INVISIBLE! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

दिल्ली-एनसीआर पिछले कुछ हफ्तों से वायु प्रदूषण की भारी समस्या का सामना कर रहा है, जिससे लोगों को साफ हवा के लिए तरसना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली और गुरुग्राम दोनों में वायु गुणवत्ता का स्तर “गंभीर” श्रेणी में आ गया है। दिल्ली में AQI 494 और गुरुग्राम में […]

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 09:12 am

Anish Shekhar

दिल्ली-एनसीआर पिछले कुछ हफ्तों से वायु प्रदूषण की भारी समस्या का सामना कर रहा है, जिससे लोगों को साफ हवा के लिए तरसना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली और गुरुग्राम दोनों में वायु गुणवत्ता का स्तर “गंभीर” श्रेणी में आ गया है। दिल्ली में AQI 494 और गुरुग्राम में 469 तक पहुंच गया है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा सुझाई गई सीमा से 26 गुना अधिक है। इस पर्यावरणीय आपातकाल के दौरान, गुरुग्राम के निवासियों ने धुएं में लिपटे “100 करोड़” के फ्लैटों की तस्वीरें साझा की हैं, जो दूर से मुश्किल से दिखाई देते हैं, और यह दर्शाता है कि विलासिता भी अपने साथ चुनौतियाँ लेकर आती है।
एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “क्या आप 100 करोड़ के फ्लैट देख सकते हैं? प्रदूषण एक सामाजिक समानता है।” एक अन्य यूजर मनु जोसेफ ने गुरुग्राम में महंगे फ्लैटों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “धुंध में घिरी यह इमारत गुड़गांव के कैमिलियास की है, जहां हवा की गुणवत्ता आधिकारिक तौर पर जहरीली है। फ्लैटों की कीमत 60 से 100 करोड़ रुपये है। इसमें कुछ अजीब बात है, हालांकि मैं ठीक से नहीं बता सकता कि इसमें क्या है।”
एक तीसरा एक्स यूजर बातचीत में शामिल हुआ और लिखा, “उन 100 करोड़ फ्लैटों में AQI क्या है? यह नया विक्रय प्रस्ताव हो सकता है।” चौथे शख्स ने कहा कि “एक गेम थ्योरीस्ट को यह पता लगाना चाहिए कि कैसे अमीर अभिजात वर्ग अपने लिए सब कुछ प्रबंधित करता है, लेकिन मजे की बात यह है कि स्वच्छ हवा नहीं! ऐसा कैसे होता है? जैसे कि दक्षिण बॉम्बे के अमीरों ने लगभग पूरी जगह को शानदार कंक्रीट से ढक दिया है। लेकिन कोई ग्रीन लंग्स नहीं। Co2 समाजवाद!”

Hindi News / National News / दिल्ली-NCR में ‘100 करोड़’ के फ्लैट घने धुंध में हुए INVISIBLE! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

ट्रेंडिंग वीडियो