scriptFAQ : संसद के उद्घाटन समारोह में जारी 75 रुपए का सिक्का – यह कैसे मिलेगा? क्या आप इसे खर्च कर सकते हैं? | FAQ : How to get The new Rs 75 coin released at Parliament inauguraton? Can you spend it? | Patrika News
राष्ट्रीय

FAQ : संसद के उद्घाटन समारोह में जारी 75 रुपए का सिक्का – यह कैसे मिलेगा? क्या आप इसे खर्च कर सकते हैं?

FAQ : क्या आप 75 रुपए के नए सिक्के के मालिक हो सकते हैं? आप इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं? और क्या आप इसे खर्च कर सकते हैं? आइए जानते हैं आपके जेहन में उठ रहे ऐसे सभी सवालों का जवाब –

May 30, 2023 / 07:08 am

Giriraj Sharma

संसद के उद्घाटन समारोह में जारी 75 रुपए का सिक्का

संसद के उद्घाटन समारोह में जारी 75 रुपए का सिक्का

How to get The New Rs 75 Coin : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई, 2023 को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपए के नए स्मारक सिक्के का अनावरण किया। उल्लेखनीय है कि भारत में 1960 के दशक से ऐतिहासिक घटनाओं को चिह्नित करने और उल्लेखनीय हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक सिक्के जारी किए जाते रहे हैं। नया सिक्का जारी होने पर स्वाभाविक रूप से कई सवाल आपके दिमाग में घूम रहे होंगे। जैसे – मैं 75 रुपए का नया सिक्का कैसे प्राप्त कर सकता हूं? अगर यह मिल जाए तो क्या मैं इसे खर्च कर सकता हूं? आइए जानते हैं आपके जेहन में उठ रहे ऐसे सभी सवालों का जवाब –

rbi in-charge of printing currency?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास भारत में बैंकनोट जारी करने का एकमात्र अधिकार है, लेकिन सिक्कों को डिजाइन करने की शक्ति केंद्र के पास है। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की धारा 25 में कहा गया है कि बैंक नोटों की डिजाइन, रूप और सामग्री ऐसी होनी चाहिए जो केंद्र सरकार द्वारा आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड द्वारा की गई सिफारिशों पर विचार करने के बाद अनुमोदित हो।

दूसरी ओर, Coins Act 2011 केंद्र सरकार को सिक्कों को डिजाइन करने और ढालने का एकमात्र अधिकार देता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की भूमिका केंद्र द्वारा आपूर्ति किए गए सिक्कों को सर्कुलेशन के लिए जारी करने तक सीमित है।

Hindi News / National News / FAQ : संसद के उद्घाटन समारोह में जारी 75 रुपए का सिक्का – यह कैसे मिलेगा? क्या आप इसे खर्च कर सकते हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो