scriptEPFO : 1 जनवरी से EPS पेंशनभोगियों की बल्ले बल्ले, देश के किसी भी ब्रांच से मिलेगी Pension | EPFO: From January 1, EPS pensioners will get a boost, they can get pension from any branch in the country | Patrika News
राष्ट्रीय

EPFO : 1 जनवरी से EPS पेंशनभोगियों की बल्ले बल्ले, देश के किसी भी ब्रांच से मिलेगी Pension

EPFO Pensioners To Get Payments From Any Bank Branch : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 78 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे पेंशनभोगियों को पेंशन शुरू होने के समय सत्यापन के लिए बैंक के शाखा में जाने की भी जरूरत नहीं होगी। पेंशन जारी होने पर तुरंत जमा कर दी जाएगी।

नई दिल्लीSep 05, 2024 / 11:47 am

Anand Mani Tripathi

EPFO : कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) की 1 जनवरी से मौज होने जा रही है। मोदी सरकार ने केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) की मंजूरी दे दी है। इसके बाद 1 जनवरी से 2025 से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 78 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे पेंशनभोगियों को पेंशन शुरू होने के समय सत्यापन के लिए बैंक के शाखा में जाने की भी जरूरत नहीं होगी। पेंशन जारी होने पर तुरंत जमा कर दी जाएगी।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि इस सुविधा से बड़ा लाभ होने जा रहा है। पेंशनभोगी अब 1 जनवरी, 2025 से भारत में कहीं भी किसी भी बैंक और किसी भी शाखा से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह पेंशनभोगियों के सामने आने वाली लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों का समाधान करती है और एक निर्बाध और कुशल संवितरण तंत्र सुनिश्चित करती है।

अब Aadhar Card से होगा भुगतान

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अगले चरण में Aadhar Card-आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) में बदलाव करने जा रहा है। इससे पेंशन वितरण की लागत में कमी आएगी। इस योजना से लगभग 23 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लाभ होगा।
पिछले महीने ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (Unified Pension Scheme) को अपनी मंजूरी दी है। यह एक सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन प्रदान करेगी।

Hindi News/ National News / EPFO : 1 जनवरी से EPS पेंशनभोगियों की बल्ले बल्ले, देश के किसी भी ब्रांच से मिलेगी Pension

ट्रेंडिंग वीडियो