दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मंगलवार को राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ED ने सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट की CBI जज गीतांजली गोयल की कोर्ट में पेश किया है। ईडी ने कोर्ट से स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के लिए 14 दिन की कस्टडी की मांग की।
ED का कहना है कि जैन उनके खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे। जैन को इस मामले में कथित तौर पर शामिल बताया जा रहा है। ED कहना है, “हमे 14 दिन की हिरासत इसलिए चाहिए क्युंकि हमे जांच करनी है कि हवाला के जरिये आने वाला पैसा सत्येंद्र जैन का था या किसी और का, जैन ने मौजूदा साक्ष्यों पर कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया है।”
ईडी ने कहा कि इस मामले में सत्येन्द्र जैन को अंतरिम जमानत भी नहीं दी जानी चाहिए। अगर सत्येन्द्र जैन को जमानत मिलेगी तो वो सुबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। ईडी ने कहा कि इस मामले जो अहम सबूत मिले हैं उस मामले में सत्येन्द्र जैन से कांफ्रेंट करवाना है।
हालांकि सत्येंद्र जैन के वकील का कहना है कि ये मामला 2017 से चल रहा है और जो भी आरोप लगाए गए हैं, उनका कोई आधार नहीं है। जैन के वकील ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री लगातार जांच एजेंसी का सहयोग कर रहे हैं। जांच एजेंसी की जांच किस रफ्तार से चल रही है ये किसी से छिपा नहीं है। बता दें, सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास और जल मंत्री हैं।