scriptSchool Holiday 2024: भीषण गर्मी के कारण 20 से 22 जून तक स्कूल बंद | Due to extreme heat, all schools of Patna closed from 20 to 22 June | Patrika News
राष्ट्रीय

School Holiday 2024: भीषण गर्मी के कारण 20 से 22 जून तक स्कूल बंद

School Holiday 2024: भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 22 जून तक बंद कर दिया गया है।

पटनाJun 19, 2024 / 09:39 pm

Prashant Tiwari

भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 22 जून तक बंद कर दिया गया है। पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने स्कूलों को यह आदेश जारी कर दिया है। 
लू की स्थिती को देखकर लिया गया फैसला 

पटना डीएम की कोर्ट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है। जिसके कारण स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
Due to extreme heat, all schools of Patna closed from 20 to 22 June.
शिक्षकों को रहना होगा मौजूद

ऐसे में पटना जिला के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी स्कूल में उपस्थित रहेंगे। यह आदेश दिनांक 20 जून से लागू होगा और 22 जून तक प्रभावी रहेगा। 

Hindi News/ National News / School Holiday 2024: भीषण गर्मी के कारण 20 से 22 जून तक स्कूल बंद

ट्रेंडिंग वीडियो