सरकार की ओर से कहा गया है कि घाटी में लगाए गए प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे। वीकेंड पर गैर-जरूरी आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। यही नहीं गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ-साथ रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू (Night Curfew) लागू रहेगा।
यह भी पढ़ेँः देश में 24 घंटे में कोरोना के 2.68 लाख से ज्यादा केस आए सामने, जानिए क्या है मौत का आंकड़ा
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बीच लगे प्रतिबंधों की बात करें तो इंडोर या आउटडोर कार्यक्रम में 25 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। बैंक्वेट हॉल में कोविड निगेटिव रिपोर्ट वाले 25 वैक्सीनेटिड लोग आ सकते हैं, जबकि खुले मैदान में कुल क्षमता का 25 फीसदी को अनुमति दी गई है।
– प्रदेश के करीब सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। मुख्य सचिव ने लोगों के लिए टेली परामर्श के जरिए चिकित्सा सहायता प्राप्त करने को जिला कोविड हेल्पलाइन नंबरों को बढ़ावा देने को कहा।
– लोगों में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने और पंचायत स्तर पर आइसोलेशन केंद्रों सहित अन्य सुविधाएं विकसित किए जाने को कहा है।
– जिला प्रशासन 15 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण में तेजी लाएं। इसके साथ ही RTPCR टेस्ट, आइसोलेशन और अन्य सुविधाओं को बढ़ावा देने को कहा गया।
– हर घर दस्तक अभियान में कमजोर आबादी में एहतियाती खुराक को प्राथमिकता दी जाए।
बता दें कि बीते जम्मू-कश्मीर में कोविड की तीसरी लहर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है। शुक्रवार को घाटी में आठ माह बाद सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। एक दिन में 2456 संक्रमित मामले मिले हैं। इसमें जम्मू संभाग से 934 और कश्मीर संभाग से 1522 मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित जिला जम्मू है, जहां 588 केस मिले हैं। कुल सक्रिय मामले 10003 हो गए हैं।