scriptसीएम Nayab Singh Saini ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला विभाग | CM Nayab Singh Saini distributed departments among the ministers | Patrika News
राष्ट्रीय

सीएम Nayab Singh Saini ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला विभाग

Haryana Ministers Portfolio: मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने रविवार की रात को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। सीएम सैनी ने अपने पास 12 विभाग रखे हैं

चण्डीगढ़ हरियाणाOct 21, 2024 / 08:44 am

Ashib Khan

Nayab Singh Saini: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने रविवार की रात को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। सीएम सैनी ने अपने पास 12 विभाग रखे हैं, जिसमें गृह और वित्त विभाग भी शामिल है। गृह और वित्त के अलावा सीआइ़डी, योजना एवं आबकारी विभाग भी अपने पास रखा है। बता दें कि पिछली सरकार में सीआइडी को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिस कारण इस बार इसे अलग विभाग के रूप में मानते हुए सीएम ने अपने पास रखा है। वहीं अनिल विज (Anil Vij) को ऊर्जा और परिवहन विभाग दिया गया है। 

आरती राव को मिला ये विभाग

बता दें कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव (Arti Rao) को स्वास्थ्य विभाग, राव नरबीर को उद्योग एवं पर्यावरण, अरविंद शर्मा को जेल और श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया है। कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत और माइन्स, महिपाल ढ़ांढा को शिक्षा विभाग, विपुल गोयल को रेवेन्यू विभाग, श्याम सिंह राणा को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, रणबीर गंगवा को लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, कृष्ण कुमार बेदी को सामाजिक न्याय, अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग दिया गया है।

राजेश नागर को मिला ये विभाग

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्रालय मिला है। वहीं राज्य मंत्री गौरव गौतम (स्वतंत्र प्रभार) को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और खेल विभाग दिया गया है। 

देर रात जारी हुई अधिसूचना

रविवार देर रात राज्य के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने सीएम नायब सिंह सैनी, 11 कैबिनेट मंत्रियों और दो राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को मंत्रालयों के आवंटन की अधिसूचना जारी की थी। मुख्यमंत्री सैनी वह सभी विभाग अपने पास रखेंगे, जो कि पोर्टफोलियों में मंत्रियों को आवंटित नहीं किए गए हैं।

प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी ने बनाई सरकार

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही। वहीं कांग्रेस को 37 सीटें मिली। 

Hindi News / National News / सीएम Nayab Singh Saini ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो