scriptBihar: रुपौली उपचुनाव के लिए बीमा भारती ने ठोका दावा, बोली- जैसा लालू जी कहेंगे वैसा करुंगी | Bima Bharti claim Rupauli by election said I will do as Lalu ji says | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: रुपौली उपचुनाव के लिए बीमा भारती ने ठोका दावा, बोली- जैसा लालू जी कहेंगे वैसा करुंगी

Bihar: लालू यादव से मुलाकात के बाद बीमा भारती ने कहा कि आज शाम बैठक समाप्त होने के बाद मुझे सिंबल सौंपा जाएगा।

पटनाJun 18, 2024 / 03:11 pm

Prashant Tiwari

बिहार में रुपौली उपचुनाव को लेकर जारी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बीमा भारती ने अपना दावा ठोक दिया है। वो मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पहुंची। लालू यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “आज शाम बैठक समाप्त होने के बाद मुझे सिंबल सौंपा जाएगा। वैसे भी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में धरती-आसमान का फर्क होता है। लोग थोड़ा कंफ्यूज हो गए। अब देखिए हार-जीत राजनीति में लगी रहती है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राजनीति करना ही छोड़ दूं।“
मुझे लालू जी का आशीर्वाद प्राप्त है

इस बीच, बीमा भारती से पूछा गया कि रूपौली से चुनाव कौन लड़ेगा? उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया, सिर्फ इतना कहा कि हम भी लड़ सकते हैं या मेरे पति भी लड़ सकते हैं। बीमा ने कहा, “मेरी लालू प्रसाद यादव जी से इस संबंध में विस्तार से बात हुई। उनका आशीर्वाद मुझे प्राप्त है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। वो हम लोगों के मार्गदर्शक हैं।“
उपचुनाव में बीमा हो सकती हैं आरजेडी प्रत्याशी

बता दें कि रूपौली विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी कौन होगा? इस पर राजनीतिक गलियारों में पिछले कई दिनों से चर्चा अपने चरम पर है। चर्चा में दो ही नाम हैं, पहला बीमा भारती और दूसरा उनके पति अवधेश मंडल का, लेकिन अभी तक दोनों में से किसी के भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि बीमा भारती ने लालू प्रसाद यादव से रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने पति अवधेश मंडल के लिए टिकट मांगा, लेकिन राजद सुप्रीमो ने बीमा भारती से दो टूक कह दिया है कि रूपौली से इस बार आप ही चुनाव में उतरिए और रही बात अवधेश मंडल की तो उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर मौका दिया जाएगा।
 Bima Bharti claim Rupauli by election said I will do as Lalu ji says
लालू जी जो कहेंगे वो हम करेंगे

वहीं बीमा भारती ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ना महज हमारे वरिष्ठ हैं, बल्कि अभिभावक भी हैं, लिहाजा वो जो कुछ भी कहेंगे, उसे किसी भी कीमत पर पूरा करना हमारा फर्ज है। हम उनकी बातों का खंडन करने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते। बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रुपौली विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। वो चुनाव हार गई। पूर्णिया लोकसभा सीट के अंदर आने वाले रुपौली विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव होने वाला है। इस चुनाव को विधानसभा के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

Hindi News/ National News / Bihar: रुपौली उपचुनाव के लिए बीमा भारती ने ठोका दावा, बोली- जैसा लालू जी कहेंगे वैसा करुंगी

ट्रेंडिंग वीडियो