इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग का कहना है कि आज जमुई और नवादा जिले में भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही एक से तीन अक्टूबर तक प्रदेश के लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज सहित कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने दी ये सलाह विभाग के अनुसार कल की तरह आज भी बिहार में मौसम सुहावना बना रहेगा। कई इलाकों में अधिक बारिश से लोगों की परेशानी जरूर बढ़ सकती है। वहीं वज्रपात की आशंका के चलते विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
अगर राज्य में कल के मौसम की बात करें तो कल बिहार के ज्यादातर इलाको में मौसम सुहावना बना रहा। इस दौरान बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। बौंसी में 60.4 मिमी, पूर्णिया में 48.2 मिमी, गया में 33.6 मिमी, मधेपुरा में 31.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं कल वैशाली में सर्वाधित तापमान 35.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही राजधानी पटना में 32.8 डिग्री और गया का तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया।