scriptकन्हैया कुमार को कांग्रेस ने दिया झटका, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के सामने CPI ने इस नेता को दिया टिकट | big blow to kanhaiya kumar cpi declares awadhesh rai as candidate for begusarai bihar for lok sabha elections 2024 against giriraj singh bjp | Patrika News
राष्ट्रीय

कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने दिया झटका, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के सामने CPI ने इस नेता को दिया टिकट

Lok Sabha Elections 2024: बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से महागठबंधन की तरफ से तीन बार विधायक रह चुके अवधेश राय को टिकट दे दिया है।

Mar 22, 2024 / 04:17 pm

Paritosh Shahi

kanhaiya_kumar_1.jpg

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। फिर भी कयास लगाये जा रहे हैं कि बेगूसराय सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज ही उम्मीदवार होंगे। वहीं, राज्य में महागठबंधन के पांच दलों में सीट बंटवारे की औपचारिक ऐलान के बगैर ही उम्मीदवार को सिंबल देना और नाम घोषित करना शुरू हो गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने कांग्रेस के युवा और तेजतर्रार नेता कन्हैया कुमार को तगड़ा झटका देते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की सीट पर तीन बार के विधायक अवधेश राय को टिकट दे दिया है।

 

 



बीजेपी और उसके साथी दलों ने अब तक बिहार में किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन आसार हैं कि बेगूसराय से पार्टी फिर गिरिराज सिंह को ही टिकट देगी। बता दें कि, बेगूसराय में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है जिसके लिए नामांकन 18 अप्रैल से शुरू होगा।

वहीं, आज सीपीआई महासचिव डी राजा ने पटना में बेगूसराय से अवधेश राय की उम्मीदवारी का ऐलान किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा, राज्य सचिव रामनरेश पांडे और कई सदस्य मौजूद रहे। टिकट पाने वाले अवधेश राय जिले की बछवाड़ा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं जहां से इस समय बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता को नीतीश कैबिनेट में खेल मंत्री बनाया गया है। अवधेश राय भाकपा के जिला सचिव भी हैं।

बेगूसराय जिला विधानसभा में सीटों की संख्या 7 है, जिसमें 2 पर सीपीआई, 2 पर बीजेपी, 2 पर आरजेडी और एक पर जेडीयू का कब्जा है। 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल राजद और सीपीआई ने यहां से अलग-अलग उम्मीदवार उतारे थे।

मोदी लहर में बीजेपी के गिरिराज सिंह ने यहां 4 लाख से ऊपर के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की। उस वक्त के सीपीआई कैंडिडेट रहे कन्हैया चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे और राजद उम्मीदवार तनवीर हसन तीसरे नंबर पर।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट पर सीपीआई के अलावा कांग्रेस भी दावा कर रही थी। कांग्रेस आलाकमान चाहती थी कि इस सीट से दोबारा कन्हैया कुमार को लड़ाने का मौका मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

Hindi News / National News / कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने दिया झटका, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के सामने CPI ने इस नेता को दिया टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो