scriptराम मंदिर उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिया अनोखा गिफ्ट, राम मंदिर पर बने डाक टिकट किए जारी | Before inauguration of Ram Temple pm modi released postage stamps made on Ram mandir | Patrika News
राष्ट्रीय

राम मंदिर उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिया अनोखा गिफ्ट, राम मंदिर पर बने डाक टिकट किए जारी

PM Modi postage stamps: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया हैं।

Jan 18, 2024 / 01:05 pm

Prashant Tiwari

 Before inauguration of Ram Temple pm modi released postage stamps made on Ram  mandir

 

500 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिरा का उद्घाटन होने जा रहा है। इस मौके को खास बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार हर कदम उठा रही है। ऐसे में अयोध्या को करीब 15 हजार करोड़ की सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर को गुरुवार को एक बार फिर से अनोखा उपहार दिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया हैं। पीएम ने इसी के साथ दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की। इस डाक टिकट पर अलग-अलग डिजाइन भी बने हुए हैं।

 Before inauguration of Ram Temple pm modi released postage stamps made on Ram mandir


6 डाक टिकट जारी

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज जारी किए गए डाक टिकट में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर और ऐसी ही कई मूर्तियां शामिल हैं। पीएम द्वारा जारी डाक टिकट में कुल 6 टिकटें हैं जिनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी की तस्वीर शामिल हैं।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

डाक टिकट में कई चीजें हैं शामिल

पीएम द्वारा जारी किए गए इस डाक टिकट में सूर्य की किरणों और चौपाई की सोने की पत्ती लघु शीट को एक राजसी प्रतीक बनाती है। पांच भौतिक तत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल, जिन्हें ‘पंचभूत’ के रूप में जाना जाता है, विभिन्न डिजाइन के माध्यम से उसे दर्शाया गया है।

 Before inauguration of Ram Temple pm modi released postage stamps made on Ram mandir

 

भगवान राम पर 20 से अधिक देशों के डाक टिकट भी शामिल

इसी के साथ भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की गई जो विभिन्न समाजों पर भगवान राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करती है। 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं।

Hindi News / National News / राम मंदिर उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिया अनोखा गिफ्ट, राम मंदिर पर बने डाक टिकट किए जारी

ट्रेंडिंग वीडियो