महिला क्रू मेंबर्स अलग-अलग डिजाइनर हेयर स्टाइल्स नहीं रख सकेंगी। उनके लिए फाउंडेशन व कंसीलर अनिवार्य किया है। सर्कुलर में कहा कि महिला स्टाफ को मेकअप पूरा करना है, लेकिन यह भड़कीला नहीं होना चाहिए। टैटू की मनाही है। महिलाएं ज्यादा ऊंचे और ढीले जूड़े नहीं बांध सकेंगी। आइशैडो, लिपस्टिक व नेल पेंट के बारे में भी निर्देश दिए गए हैं।
हवा में उड़ान भरते हुए अब लुत्फ लें आलू परांठा और डार्क चॉकलेट का, एयर इंडिया का नया मैन्यू लागू
पुरुष क्रू मेंबर्स को रोज शेव करना होगा। हेयर जेल अनिवार्य तौर पर लगाना होगा। अंगूठियों और सिखों के कड़े को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। पुरुष सिर्फ शादी की अंगूठी पहन सकते हैं। उन्हें 0.5 सेंटीमीटर मोटाई का कड़ा पहनने की अनुमति होगी। कड़े पर किसी तरह का लोगो या डिजाइन नहीं होना चाहिए। महिला स्टाफ एक सेंटीमीटर चौड़ाई वाली दो अंगूठियां पहन सकती हैं।
एयरलाइन द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया कि कोई केबिन क्रू छुट्टी के दौरान भी यात्रा करता है तो उसे स्मार्ट कैजुअल पहनें। कैजुअल की बजाए वह स्लीवलेस, हॉट पैंट, शॉर्ट स्कर्ट और फटी हुई जींस नहीं पहन सकता है। अगर क्रू मेंबर नियमों के हिसाब से तैयार नहीं होंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। कोई भी ड्रेस पहनने के बाद एयरपोर्ट के अंदर धूप का चश्मा नहीं लगाएगा। इसके अलावा क्रू मेंबर्स को धार्मिक, राजनीतिक और और कंपनी से जुड़े मामलों को सोशल मीडिया पर डालने से रोका गया है।