scriptजग्गू और अमृतपाल गैंग के पांच साथी गिरफ्तार, विदेशी हथियार भी जब्त | Punjab police arrested five associates of Jaggu and Amritpal gang, also seized weapons | Patrika News
राष्ट्रीय

जग्गू और अमृतपाल गैंग के पांच साथी गिरफ्तार, विदेशी हथियार भी जब्त

Punjab police: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रविवार को जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाथ गिरोह के पांच साथियों को गिरफ्तार किया।

चंडीगढ़ पंजाबDec 29, 2024 / 11:58 am

Shaitan Prajapat

Patwari Arrested
Punjab police: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रविवार को जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाथ गिरोह के पांच साथियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से अमेरिका में निर्मित एक ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल समेत चार हथियार जब्त किए गए। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर ही है। इसके साथ ही उनकी आगे की योजना के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

चार हथियार बरामद

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट पर लिखा, एक बड़ी सफलता में, तरनतारन पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाथ गिरोह के 5 साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल (मेड इन यूएसए) समेत 4 हथियार जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें

समय पर कैब नहीं आई तो चालक नहीं उबर कंपनी जिम्मेदार, कोर्ट ने लगाया 54 हजार का जुर्माना


लोगों को मारने के लिए ले रखी ​थी सुपारी

पंजाब पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उन्होंने लोगों को मारने के लिए सुपारी ले रखी थी। तरनतारन क्षेत्र में गिरोह द्वारा हाल ही में लक्षित हत्या में शामिल शूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। यह उनके नेटवर्क की पहचान में एक सफलता है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़

पंजाब पुलिस ने एक दिन पहले शनिवार को कहा ​कि उसने दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुरजीत सिंह और बलजीत सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी ने एक पोसट शेयर कर लिखा, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसको विदेश से नियंत्रकों द्वारा संचालित किया जा रहा है। गुरजीत सिंह निवासी दांडे, अमृतसर ग्रामीण और बलजीत सिंह निवासी छपा तरनतारन को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / National News / जग्गू और अमृतपाल गैंग के पांच साथी गिरफ्तार, विदेशी हथियार भी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो