घटना मंगलवार की रात की है। पुलिस के अनुसार केदार पटेल के घर एक बिल्ली घुस आई थी। जब वह घर से बाहर नहीं निकली तो परेशान केदार इतने भड़क गए कि हंसिया उठा लिया। वे बिल्ली की ताक में छिपे थे, जैसे ही वह दिखी तो हंसिया से हमला कर दिया, लेकिन यह वार उसे नहीं लगा, बल्कि हंसिया इकलौते बेटे अभिषेक (18) के सिर पर धंस गया। इससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों के हाथों में ही अभिषेक ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : कल से खुल जाएंगे सभी स्कूल, दो दिन बाद फिर छुट्टी
इस अप्रत्याशित घटना से परिवार सदमे में है। भाईदूज होने के कारण माहौल और अधिक कारुणिक हो गया। गांव वाले भी मातम में डूब गए। सभी की जुबान पर एक ही बात थी कि यह कैसी होनी है कि पिता के हाथों ही पुत्र की जान चली गई।