scriptअजब एमपी का गजब अस्पताल, डॉक्टर और स्टाफ का कहीं पता नहीं, मरीज खुद ही कर रहे अपना इलाज, Video | Gotegaon Community Health Center doctors staff nowhere to be found patients treating themselves see Video | Patrika News
नरसिंहपुर

अजब एमपी का गजब अस्पताल, डॉक्टर और स्टाफ का कहीं पता नहीं, मरीज खुद ही कर रहे अपना इलाज, Video

Gotegaon Community Health Center : गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर सुर्खियों में है। इस बार अस्पताल के ड्रेसिंग रूम से वायरल हुए वीडियो में एक शख्स अपने मरीज की ड्रेसिंग करता दिख रहा है। वजह ये बताई जा रही है कि, उस वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद ही नहीं था।

नरसिंहपुरSep 28, 2024 / 01:15 pm

Faiz

Gotegaon Community Health Center
Gotegaon Community Health Center : शासन-प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश लगातार बेहतर स्वास्थ सेवाएं देने के दावे किए जाते हैं। लेकिन, इसके विपरीत आए दिन ऐसे कई घटनाक्रम सामने आते हैं, जो लगातार जिम्मेदारों के दावों की पोल खोलते रहते हैं। स्वास्थ सेवाओं की ऐसी ही पोल खोलता एक मामला सूबे के नरसिंहपुर जिले से सामने आया है। यहां गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जो तस्वरें सामने आई हैं वो अबतक सामने आई खबरों से बिल्कुल अलग है। इसे अलग इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, अबतक आपने सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव, दवा के अभाव और चिकित्सकीय परीक्षण के अभाव की खबरें तो पढ़ी या सुनी होंगी, लेकिन इस स्वास्थ केंद्र में इस सब से अलग डॉक्टर ही नहीं रहते। आलम ये है कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को खुद ही अपना उपचार करना पड़ता है।
आप सोच रहे होंगे- भला ऐसा हो भी सकता है? तो जी हां… गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन की अजीबो गरीब लापरवारी सामने आई है। इसकी बानगी एक वीडियो ने बयां की है। वीडियो में दिखने वाला एक शख्स अस्पताल में अपने मरीज की मरहम पट्टी खुद ही करता नजर आ रहा है। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि अस्पताल में कोई डॉक्टर या अन्य स्टाफ मौजूद ही नहीं है। ऐसे में शख्स को अपनी मरीज की ड्रेसिंग खुद ही करनी पड़ रही है। फिलहाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को शर्मसार करता वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर प्रबंधन की कार्यप्रणालि पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नरसिंहपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव सरकारी अस्पताल में भारी अनियमितताएं लगातार सामने आती रहती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही घटना 25 सितंबर की बताई जा रही है, जहां घायल मरीज उपचार के लिए गोटेगांव शासकीय अस्पताल आई थी। जहां ड्रेसिंग रूम में स्टॉफ और डॉक्टर न होने के कारण परिजन को खुद ही घायल की ड्रेसिंग करनी पड़ी। कहने को तो इस शासकीय अस्पताल में करीब 50 अधिकारी-कर्मचारी मरीजों को मेडिकल सेवाएं देने के लिए तैनात हैं। लेकिन, आरोप लग रहे हैं कि अकसर ही अस्पताल स्टाफ यहां से नदारद रहते हैं, जिसके चलते यहां इलाज की आस में आने वाले मरीज खासा परेशान होते रहते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि अब इस तरह का गंभीर मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार इसपर क्या कार्रवाई करते हैं।

Hindi News / Narsinghpur / अजब एमपी का गजब अस्पताल, डॉक्टर और स्टाफ का कहीं पता नहीं, मरीज खुद ही कर रहे अपना इलाज, Video

ट्रेंडिंग वीडियो