बाइक के मीटर बॉक्स में नागिन का डेरा
नरसिंहपुर जिले के बरहटा के रहने वाले नासिर नाम के युवक की बाइक में नागिन ने अपना डेरा जमा लिया है। नासिर ने बताया कि उनका घर अस्पताल के पास है और उन्होंने बीती रात घर के आंगन में बाइक खड़ी की थी सुबह जब बाइक लेकर वो बाजार जा रहा था तभी स्पीडोमीटर वाले बॉक्स में उन्हें नागिन नजर आई। नागिन को देखकर वो डर गए और बाइक रोककर आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया। बाइक में नागिन के घुसने का पता चलते ही कुछ देर में लोगों की भीड़ लग गई कुछ लोगों ने मीटर बॉक्स को खटखटा कर नागिन को भगाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं निकली। सर्प मिक्ष को ढूंढा तो वो नहीं मिला और न ही उसका फोन लगा जिसके कारण नागिन को बाइक से नहीं निकाला जा सका है। बाइक में डेरा जमाए बैठी नागिन का वीडियो मौके पर मौजूद लोगो ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
वायरल हुआ वीडियो तो लगी लोगों की भीड़
सोशल मीडिया में बाइक में नागिन का वीडियो कुछ इस कदर वायरल हो रहा है कि लोग उत्सुकता पूर्वक उसे देखने लगातार पहुंच रहे हैं। यह खबर हमें भी सावधान करने वाली है क्योंकि ऐसा हादसा किसी के भी साथ हो सकता है खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं। कभी किसी के जूते में तो कभी घर के आंगन में जहरीले सर्प फन फैलाए बैठे रहते हैं और उनके काटने से कई बार व्यक्ति को जान भी गंवानी पड़ती है अतः अब आप जब भी अपनी बाइक का उपयोग करें तो एक बार सावधानीपूर्वक पूरी बाइक को ध्यान से देखें कि कहीं कोई जहरीला जीव तो उसमें कब्जा जमा कर नहीं बैठा है क्योंकि आपकी जरा सी असावधानी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
देखें वीडियो-