scriptबाइक के स्पीडोमीटर में नागिन ने जमाया डेरा, स्पीड के कांटे की जगह दिखता है फन, देखें वीडियो | Naagin Found in Bike Speedometer Rider Got Shocked video viral | Patrika News
नरसिंहपुर

बाइक के स्पीडोमीटर में नागिन ने जमाया डेरा, स्पीड के कांटे की जगह दिखता है फन, देखें वीडियो

स्पीट मीटर बॉक्स में नागिन को देख उड़े बाइक सवार के होश…सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नरसिंहपुरOct 18, 2022 / 06:09 pm

Shailendra Sharma

bike.jpg

नरसिंहपुर. बारिश के मौसम में बिलों में पानी भरने के कारण सांप अक्सर रहवासी इलाकों में घुस आते हैं और घरों व किसी भी सुरक्षित स्थान पर अपना डेरा जमा लेते हैं। कभी वो कार में तो कभी कभी स्कूटी में भी घुस जाते हैं लेकिन नरसिंहपुर के बरहटा में एक हैरत अंगेज घटना सामने आई है। यहां बाइक के मीटर बॉक्स (स्पीडोमीटर) में एक नागिन ने अपना डेरा जमा लिया। युवक बाइक लेकर बाजार जाने के लिए निकला तो रास्ते में उसकी नजर स्पीडोमीटर में बैठी नागिन पर पड़ी जिसे देखकर उसके होश उड़ गए उसने तुरंत बाइक रोकी और बाइक से दूर हट गया। जैसे ही लोगों को मीटर बॉक्स में नागिन के होने का पता चला तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

 

बाइक के मीटर बॉक्स में नागिन का डेरा
नरसिंहपुर जिले के बरहटा के रहने वाले नासिर नाम के युवक की बाइक में नागिन ने अपना डेरा जमा लिया है। नासिर ने बताया कि उनका घर अस्पताल के पास है और उन्होंने बीती रात घर के आंगन में बाइक खड़ी की थी सुबह जब बाइक लेकर वो बाजार जा रहा था तभी स्पीडोमीटर वाले बॉक्स में उन्हें नागिन नजर आई। नागिन को देखकर वो डर गए और बाइक रोककर आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया। बाइक में नागिन के घुसने का पता चलते ही कुछ देर में लोगों की भीड़ लग गई कुछ लोगों ने मीटर बॉक्स को खटखटा कर नागिन को भगाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं निकली। सर्प मिक्ष को ढूंढा तो वो नहीं मिला और न ही उसका फोन लगा जिसके कारण नागिन को बाइक से नहीं निकाला जा सका है। बाइक में डेरा जमाए बैठी नागिन का वीडियो मौके पर मौजूद लोगो ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-

 

https://youtu.be/3uV03wZdfN8

वायरल हुआ वीडियो तो लगी लोगों की भीड़
सोशल मीडिया में बाइक में नागिन का वीडियो कुछ इस कदर वायरल हो रहा है कि लोग उत्सुकता पूर्वक उसे देखने लगातार पहुंच रहे हैं। यह खबर हमें भी सावधान करने वाली है क्योंकि ऐसा हादसा किसी के भी साथ हो सकता है खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं। कभी किसी के जूते में तो कभी घर के आंगन में जहरीले सर्प फन फैलाए बैठे रहते हैं और उनके काटने से कई बार व्यक्ति को जान भी गंवानी पड़ती है अतः अब आप जब भी अपनी बाइक का उपयोग करें तो एक बार सावधानीपूर्वक पूरी बाइक को ध्यान से देखें कि कहीं कोई जहरीला जीव तो उसमें कब्जा जमा कर नहीं बैठा है क्योंकि आपकी जरा सी असावधानी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8eo88h

Hindi News / Narsinghpur / बाइक के स्पीडोमीटर में नागिन ने जमाया डेरा, स्पीड के कांटे की जगह दिखता है फन, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो