जमुनिया गांव से खनिज अधिकारी ने जब्त की 100 घन मीटर रेत
प्रभारी खनि अधिकारी ओपी बघेल ने बुधवार को जमुनिया गांव में रेत को लेकर दबिश दी। इस दौरान उन्होंने करीब 100 घनमीटर रेत जब्त की है। जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है।
narsinghpur.गोटेगांव. प्रभारी खनि अधिकारी ओपी बघेल ने बुधवार को जमुनिया गांव में रेत को लेकर दबिश दी। इस दौरान उन्होंने करीब 100 घनमीटर रेत जब्त की है। जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। खनिज अधिकारी की कार्रवाई के दौरान रेत माफिया द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने की बात भी चर्चा में रही पर खनिज अधिकारी ने इस बात से इनकार किया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रभारी खनि अधिकारी ओपी बघेल गोटेगांव के जमुनिया गांव पहुंचे । यहां उनके द्वारा करीब १०० घन मीटर रेत जब्ती की कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि इसी दौरान रेत माफिया भी सामने आ गया। मौके पर खनिज अधिकारी के साथ केवल 2 ही पुलिस जवान थे। जिसके बाद और पुलिस बल बुलाना पड़ा। दूसरी ओर गोटेगांव पुलिस बल नरङ्क्षसहपुर में आयोजित पुलिस सेमिनार में था। जिसकी वजह से पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान नहीं भेजे जा सके। बताया गया है कि मिनी स्टेडियम के पास भी रेत माफिया ने खनिज अधिकारी को घेरने का प्रयास किया था। घटना को लेकर तहसीलदार पंकज मिश्रा का कहना है कि नायब तहसीलदार खनिज अधिकारी के साथ गए थे। हमारे पास पुलिस बल भेजने की सूचना आई थी तो हमने भेज दिया।
इनका कहना है
खनिज विभाग का अमला जब भी किसी खदान पर कार्रवाई के लिए जाता है तो अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा पुलिस बल लेकर जाते हैं, यह सामान्य प्रक्रिया है। हमने जमुनिया गांव से करीब १०० घनमीटर रेत जब्त की है। वहां हमें धमकाने या डराने जैसी कोई घटना नहीं हुई।
ओपी बघेल, प्रभारी खनि अधिकारी
Hindi News / Narsinghpur / जमुनिया गांव से खनिज अधिकारी ने जब्त की 100 घन मीटर रेत