जानकारी के अनुसार रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य कर्नल मुश्रान की 90 वीं जयंती के उपलक्ष्य में नरसिंहपुर जिले के तेंदुखेड़ा में राहत 2022 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संयोजक राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा है। इस नि:शुल्क शिविर में आनेवाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यहां पर आनेवाले मरीजों का पंजीयन कंप्यूटर पर ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे उन्हें पर्चे लेकर भटकने की समस्या भी नहीं होगी।
19 और 20 नवंबर को लगेगा कैंप
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदुखेड़ा में आयोजित होने वाला ये शिविर 19 और 20 नवंबर को आयोजित होगा, जिसमें सभी प्रकार के मरीजों का फ्री में इलाज किया जाएगा। 20 नवंबर को भूतपूर्व वित्तमंत्री और रोटरी के संस्थापक सदस्य अजय मुश्रान की 90 वीं जयंती है, इस अवसर पर विश्व रोटरी अध्यक्ष 2021-22 शेखर मेहता भी शिविर में हाथ बटाने के लिए आएंगे। इस शिविर में मरीजों को बड़ी बीमारी होने पर फ्री में ऑपरेशन और दवाईयां भी मिलेगी।
स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स करेंगे इलाज
दो दिवसीय इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी छोटी बीमारियों से लेकर हड्डी, आंख, नाक, कान, गला आदि के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के साथ ही न्यूरोलॉजिस्ट भी रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार के मरीज आने पर उनकी जांच से लेकर इलाज तक आसानी से किया जा सके। यहां विभिन्न बीमारियों की जांच करने के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी होंगी, जिनसे कुछ ही देर में ब्लड, शुगर, बीपी सहित अन्य बीमारियों की जांच कर इलाज किया जाएगा। शिविर में चिन्हित मरीजों के ऑपरेशन और उनके ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी।