scriptChampions Trophy 2025: भारतीय टीम के चयन पर उठे सवाल, ये रहे तीन कारण | questions over team india selection for Champions Trophy 2025 rishabh pant sanju samson washington sundarsons | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के चयन पर उठे सवाल, ये रहे तीन कारण

Champions Trophy 2025: सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 07:21 am

satyabrat tripathi

Harbhajan Singh Select Team India for Champions Trophy
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम 20 फरवरी से टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ है। भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को खेलेगा। इसके बाद भारतीय टीम 23 फरवरी को दुबई में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय टीम ग्रुप चरण में अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालाकि भारतीय टीम के चयन पर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। आइए इस पर डालते हैं एक नजर…
यह भी पढ़ें

PAK vs WI 1st Test: नोमान अली के ‘पंजे’ से वेस्टइंडीज 137 रन पर ढेर, पाकिस्तान ने ली 202 रन की लीड

ऋषभ पंत-

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भले ही टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। अगर टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जाता तो शायद टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए जीत के मौके ज्यादा होते। इसकी वजह यह है कि संजू सैमसन टी-20 क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे हैं। ऐसे में वह वनडे में भी भारतीय टीम के लिए बेहतर साबित होते।

मोहम्मद सिराज-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चयनसमिति के इस फैसले पर मशहूर कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने भी सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि तेज गेंदबाजों की फिटनेस और संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियों को देखते हुए भारत की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद सिराज का चयन नहीं किया जाना गलत फैसला है।
यह भी पढ़ें

IPL के बाद रिंकू सिंह करेंगे UP की इस सांसद से शादी, लड़की के पिता ने कहा – मेरी बेटी…

वाशिंगटन सुंदर-

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनर का चयन हैरान करने वाला है। अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रहते वाशिंगटन सुंदर का चयन भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं। यदि सुंदर की जगह किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज या तेज गेंदबाज को जगह मिलती तो भारतीय टीम के लिए शायद बेहतर होता।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के चयन पर उठे सवाल, ये रहे तीन कारण

ट्रेंडिंग वीडियो