भारतीय टीम ग्रुप चरण में अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालाकि भारतीय टीम के चयन पर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। आइए इस पर डालते हैं एक नजर…
ऋषभ पंत-
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भले ही टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। अगर टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जाता तो शायद टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए जीत के मौके ज्यादा होते। इसकी वजह यह है कि संजू सैमसन टी-20 क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे हैं। ऐसे में वह वनडे में भी भारतीय टीम के लिए बेहतर साबित होते।
मोहम्मद सिराज-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चयनसमिति के इस फैसले पर मशहूर कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने भी सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि तेज गेंदबाजों की फिटनेस और संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियों को देखते हुए भारत की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद सिराज का चयन नहीं किया जाना गलत फैसला है। वाशिंगटन सुंदर-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनर का चयन हैरान करने वाला है। अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रहते वाशिंगटन सुंदर का चयन भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं। यदि सुंदर की जगह किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज या तेज गेंदबाज को जगह मिलती तो भारतीय टीम के लिए शायद बेहतर होता।