scriptइन स्पिन ऑलराउंडर्स के भरोसे पाकिस्‍तान से चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लाएगा भारत, देखें इनके रिकॉर्ड | team india squad for champions trophy 2025 know odi records of spin all-rounder Ravindra Jadeja Axar Patel Washington Sundar Kuldeep Yadav | Patrika News
क्रिकेट

इन स्पिन ऑलराउंडर्स के भरोसे पाकिस्‍तान से चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लाएगा भारत, देखें इनके रिकॉर्ड

Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान हो गया है। सेलेक्‍टर्स ने दुबई की धीमी पिचों को देखते हुए टीम में तीन स्‍पिन ऑलराउंडर समेत चार स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है। आइये एक नजर डालते हैं इन सभी के वनडे इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 10:31 am

lokesh verma

spin all-rounder for champions trophy
Team India Squad For Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने लंबे इंतजार के बाद शनिवार को 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम घोषित होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने करीब चार घंटे तक बैठक की। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान नहीं बल्कि दुबई में खेलेगी, जहां की विकेट धीमी और स्पिनरों की मददगार होती है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने स्पिन ऑलराउंडरों पर ज्यादा फोकस किया और चार स्पिनरों को टीम में जगह दी। यही 15 सदस्यीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ छह फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरेगी। यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के लिए तैयारी का अच्छा मौका होगा।

बल्लेबाजी में गहराई पर रहा फोकस

चयनकर्ताओं ने रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। इसमें कुलदीप के अलावा अन्य तीनों स्पिनर शानदार बल्लेबाज भी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, जब इस तरह के स्पिन ऑलराउंडर आपकी टीम में होते हैं तो आपकी बल्लेबाजी को गहराई मिलती है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है।

मीडियम पेसर ऑलराउंडर नहीं होने पर अफसोस जताया

रोहित ने हालांकि अफसोस जताया कि टीम के पास हार्दिक पंड्या के अलावा और कोई मीडियम पेसर ऑलराउंडर नहीं है, जो हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। टीम के पास नितीश कुमार रेड्डी के रूप में एक विकल्प था, लेकिन उनकी गेंदबाजी पर अभी चयनकर्ताओं को विश्वास नहीं है। ऐसे में उन्हें बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें

युवराज सिंह के पिता ने इस खिलाड़ी के चयन के लिए BCCI को सराहा, बोले- ये भविष्य का कप्तान

शमी की वापसी से मिलेगी नई गेंद को धार

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 15 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल खेलने के बाद चोटिल होने वाले शमी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी करके अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित की है। ऐसे में उनकी वापसी से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।

भारत के मुकाबले

20 फरवरी: बनाम बांग्लादेश, दुबई, दोपहर 2.30 बजे से
23 फरवरी: बनाम पाकिस्तान, दुबई, दोपहर 2.30 बजे से
02 मार्च: बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, दोपहर 2.30 बजे से

Hindi News / Sports / Cricket News / इन स्पिन ऑलराउंडर्स के भरोसे पाकिस्‍तान से चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लाएगा भारत, देखें इनके रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो