scriptअंधे कत्ल का खुलासा : मृतक के खेत में ही काम करता था हत्यारा, सिर्फ इतनी सी बात पर कर दी मालिक की हत्या | blind murder expose know why they does owners murder | Patrika News
नरसिंहपुर

अंधे कत्ल का खुलासा : मृतक के खेत में ही काम करता था हत्यारा, सिर्फ इतनी सी बात पर कर दी मालिक की हत्या

घटना के एक माह बाद शनिवार को मुंगवानी पुलिस ने हत्या के आरोपी खेत में काम करने वाले नोकर को गिरफ्तार करते हुए अंधे कत्ल का खुलास किया है।

नरसिंहपुरNov 28, 2020 / 08:00 pm

Faiz

news

अंधे कत्ल का खुलासा : मृतक के खेत में ही काम करता था हत्यारा, सिर्फ इतनी सी बात पर कर दी मालिक की हत्या

नरसिंहपुर/ मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मुंगवानी क्षेत्र में अक्टूबर माह की 26 तारीख को राकेश राजौरिया पिता उमेश दत्त राजौरिया ने थाने आकर रिर्पोट दर्ज कराई थी कि, उसके भाई अभिषक उर्फ अब्बू राजौरिया का शव उसके खेत में पड़ा है। मामले की तफ्तीश शुरु करते हुए पुलिस ने मृतक की हत्या का मामला दर्ज करते हुए आज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 289/2020 धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया था। घटना के एक माह बाद शनिवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अंधे कत्ल का खुलास कर दिया है।

Hindi News / Narsinghpur / अंधे कत्ल का खुलासा : मृतक के खेत में ही काम करता था हत्यारा, सिर्फ इतनी सी बात पर कर दी मालिक की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो