scriptएमपी में 150 करोड़ निवेश करने जा रहा है रिलायंस समूह! हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार | Reliance Group going to invest 150 crore in MP thousands of people will get MP Employment | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में 150 करोड़ निवेश करने जा रहा है रिलायंस समूह! हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

MP Employment : रिलायंस समूह मोहासा में 150 करोड़ निवेश करने की तैयारी में है। बायो गैस प्लांट लगाने के लिए कंपनी ने सरकार से 20 एकड़ जमीन मांगी है। संभावना जताई है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 7 दिसंबर को होने वाली रीजनल इनवेस्टर्स कॉन्क्लेव में कंपनी और सरकार के बीच करार होगा।

नर्मदापुरमNov 11, 2024 / 11:46 am

Faiz

MP Employment
MP Employment : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में रिलायंस समूह ने बायो गैस प्लांट स्थापित करने में रूचि दिखाई है। रिलायंस ने यहां 150 करोड़ लागत से प्लांट स्थापित करने की इच्छा जताई है। इसके लिए मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम से 20 एकड़ जमीन मांगी गई है। निगम ने भी रिलायंस को जमीन के संबन्ध में 4 लोकेशनों का सुझाव दिया है। समूह के अधिकारी आकर स्थान देखेंगे, जिसके बाद रीजनल इनवेस्टर्स कॉन्क्लेव के जरिए सरकार और कंपनी के बीच करार हो सकता है।
बायो गैस प्लांट लगने से 500 से ज्यादा स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सकता है। मोहासा में एमपीआईडीसी की ओर से ऊर्जा पार्क भी तैयार किया गया है। यहां सौर ऊर्जा से जुड़े कारखानों के बीच रिलायंस समूह बायोगैस प्लांट लगाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने 20 एकड़ जमीन के लिए आवेदन दिया है। साथ ही अपने प्रोजेक्ट की भी पूरी जानकारी भी दी है। एमपीआईडीसी के अधिकारियों ने कंपनी को नियम एवं शर्तों को जानकारी दे दी है। रिलायंस समूह ने निगम और प्रशासन के अधिकारी औद्योगकि क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इसके बाद प्लांट लगाने के लिए भूमि आंवटन व आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कारोबारी के घर पर आसमान से हो रही फायरिंग, कोई तारेनुमा यंत्र कर रहा हमले, करनी पड़ी पुलिस तैनात

जिले के बेराजगार युवाओं को नौकरी पहली प्रायोरिटी

जानकारी के अनुसार, रिलायंस समूह के निवेश में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की शर्त रखी गई है। कंपनी ने 500 स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने सहमित दी है। एमपीआईडीसी के अनुसार इस तरह निवेश करने वाली सभी कंपनियों को भूमि आवंटन के साथ ही इस नियम को पालन करना है।

कॉन्क्लेव के लिए आज से होंगे पंजीयन

7 दिसंबर को आईटीआई परिसर में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेश के लिए कई कंपनियां रूचि दिखा रही हैं। बताया जा रहा है कि, इन कंपनियों ने एमपीआईडीसी से संपर्क किया है। सोमवार से निगम के पोर्टल पर कॉन्क्लेव के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। इनमें जो कंपनी निवेश करना चाहती है इसकी जानकारी भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में उपार्जन नीति घोषित, धान, ज्वार और बाजरा एमएसपी की इस दर से खरीदेगी सरकार

रिलायंस समूह करेगा निवेश

एमपीआईडीसी भोपाल के कार्यकारी निदेशक विशाल सिंह चौहान का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में रिलायंस समूह ने 150 करोड़ की लागत से बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 20 एकड़ जमीन मांगी है। कंपनी को चार लोकेशन दे दी है। इनमें से किसी एक को चुनकर जमीन आवंटन करा सकते हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में इसका करार हो सकता है। हालांकि, कॉन्क्लेव के लिए अन्य कंपनियां भी संपर्क कर रही हैं।

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में 150 करोड़ निवेश करने जा रहा है रिलायंस समूह! हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो