मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 31 दिसंबर को प्रदेश के विख्यात पर्यटन स्थल पचमढ़ी के मढ़ई पहुंचे। यहां उन्होंने नाव पर बैठकर तवा नदी का बैकवाटर पार किया। बैकवाटर के दूसरे तट पर जिप्सी से जंगल सफारी की। यहां से वे पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
यह भी पढ़ें: एमपी में पुरानी रजिस्ट्रियों पर बड़ा अपडेट, अब नए सिरे से होगा जमीन-मकान-प्लॉट का पंजीयन इससे पहले सीएम मोहन यादव अपनी पत्नी व तीन पारिवारिक अतिथियों के साथ कामती रंगपुर में हेलीपैड पर उतरे जहां नर्मदापुरम के कमिश्नर केजी तिवारी और कलेक्टर सोनिया मीना ने उनका स्वागत किया। सीएम पचमढ़ी के सौंदर्य से बहुत प्रभावित हैं और इसे एमपी का स्विटरलैंड भी कह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में खत्म हुआ रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, दो लोगों को नहीं बेच सकेंगे जमीन, मकान या प्लॉट पचमढ़ी में नए साल का जश्न मनाने हजारों टूरिस्ट पहुंचे चुके हैं। यहां के मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) के सभी होटल 10 दिन पहले से ही फुल हो चुके हैं। आम पर्यटकों को प्राइवेट होटल और रिसॉर्ट्स में ही रहना पड़ रहा है। यहां पचमढ़ी कार्निवल आयोजित किया गया जिसमें रोज नए मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।