नर्मदापुरम

सूर्यग्रहण का जबर्दस्त असर, घाटों पर लॉकडाउन जैसा नजारा, सूने पड़े रास्ते

साल का आखिरी सूर्यग्रहण, अमावस्या पर घाटों पर लॉकडाउन जैसा नजारा, सूने पड़े घाट

नर्मदापुरमOct 25, 2022 / 03:19 pm

deepak deewan

साल का आखिरी सूर्यग्रहण

नर्मदापुरम. मंगलवार को सूर्यग्रहण है जिसका सबसे असर नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर दिखाई दे रहा है. अमावस्या पर सुबह से सेठानी घाट समेत सभी नर्मदा घाट सूने पड़े हैं। यहां लॉकडाउन जैसा नजारा नजर आ रहा है। मंदिरों के पट बंद हैं। मंगलवार को न तो घाटों पर स्नान करने श्रद्धालु पहुंचे और न घाटों पर पूजा-पाठ हुईं।
मंगलवार को पड़े साल के आखिरी सूर्यग्रहण के कारण घाटों के साथ ही शहर में भी यही स्थिति बनी है। सूर्यग्रहण का असर पर्व पर भी हुआ है. दीपावली के अगले दिन मनाया जाने वाला गोवर्धन पूजा का त्योहार अब एक दिन बाद बुधवार को भाई दूज के साथ ही मनाया जाएगा।
गौरतलब है कि अमावस्या और पूर्णिमा पर नर्मदा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। लोग नर्मदा में स्नान करते हैं और पूजन पाठ करते हैं लेकिन मंगलवार को सूर्य ग्रहण के कारण अमावस्या पर श्रद्धालु नजर ही नहीं आ रहे हैं। सुबह से घाट सूने हैं। हालांकि पुलिस और होमगार्ड के जवानों ड्यूटी बदस्तूर जारी है।
ग्रहण के बाद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचेंगे- सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद शाम को घाटों का नजारा बदल जाएगा. ग्रहण के बाद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार शाम को श्रद्धालुओं की संख्या जरूर बढ़ेगी।
इधर दीपावली के दूसरे दिन सूर्यग्रहण के कारण अन्नकूट और गोवर्धन पूजा नहीं की जा रही है. मंगलवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण होने के कारण गोवर्धन पूजा अब बुधवार को भाईदूज के साथ ही की जाएगी। इस तरह एक ही दिन दोनों त्योहार मनाए जाएंगे।

Hindi News / Narmadapuram / सूर्यग्रहण का जबर्दस्त असर, घाटों पर लॉकडाउन जैसा नजारा, सूने पड़े रास्ते

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.