scriptHeavy Rain: भारी बारिश में भी स्कूल जा रहे मासूम बच्चे, छाता लगाकर पढ़ने को मजबूर | heavy rain in narmadapuram mp imd heavy rain alert next two days 28 july to 30th july government school condition | Patrika News
नर्मदापुरम

Heavy Rain: भारी बारिश में भी स्कूल जा रहे मासूम बच्चे, छाता लगाकर पढ़ने को मजबूर

एमपी के नर्मदापुरम जिले का मामला, ग्राम मेहराघाट के जर्जर भवन में संचालित शासकीय स्कूल में टपक रही छत, कुछ मासूम सूखी जगह ढूंढकर बैठ जाते हैं, कुछ छाता लगाकर कर रहे पढ़ाई

नर्मदापुरमJul 27, 2024 / 12:02 pm

Sanjana Kumar

heavy rain
एमपी के नर्मदापुरम जिले (narmadapuram district) के ग्राम मेहराघाट के जर्जर भवन (dilapidated building) में संचालित शासकीय प्रथामिक शाला (Government School) में पहली से कक्षा 5वीं (primary classess) तक के बच्चे बारिश के कहर ढाते मौसम में भी पढ़ने जा रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई करने का इतना शौक है कि इस मौसम में भी उन्हें स्कूल ले जा रहा है। स्थिति ये है कि सभी कक्षाओं के करीब 40 मासूम बच्चे छाता लगाकर पहले प्रार्थना करते हैं फिर पढ़ाई भी छाता लगाकर ही कर रहे हैं। कुछ सूखी जगह ढूंढकर बैठ जाते हैं।

भवन की मरम्मत में कोई नहीं दिखा रहा रुचि

शाला के प्रभारी प्रधान पाठक संतोष साहू ने बताया कि दो तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण स्कूल भवन की छत से पानी टपक रहा है। शुक्रवार को शाला भवन के अंदर ही बच्चों ने छाता लगाकार प्रार्थना की। इसके बाद कक्षा में जो जगह सूखी थी वहां बैठाकर पढ़ाई कराई गई। उन्होंने बताया भवन की मरम्मत कराने के लिए पंचायत सचिव और सरपंच को भी पत्र दिए लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

अगले दो दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट (Heavy rain Alert)

एमपी के नर्मदापुरम जिले (narmadapuram) में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 83.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह 8.30 बजे तक 30.2 मिमी बारिश हुई वहीं, शाम 5.30 बजे तक 53 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दिन में हुई झमाझम बारिश (Heavy rain) की वजह से शहर सहित पूरा जिला तर हो गया। IMD ने यहां अगले 2 दिन 28 जुलाई से 30 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rainfall Alert) जारी की है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जिले में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी बारिश होने का अनुमान है।

Hindi News / Narmadapuram / Heavy Rain: भारी बारिश में भी स्कूल जा रहे मासूम बच्चे, छाता लगाकर पढ़ने को मजबूर

ट्रेंडिंग वीडियो