भवन की मरम्मत में कोई नहीं दिखा रहा रुचि
शाला के प्रभारी प्रधान पाठक संतोष साहू ने बताया कि दो तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण स्कूल भवन की छत से पानी टपक रहा है। शुक्रवार को शाला भवन के अंदर ही बच्चों ने छाता लगाकार प्रार्थना की। इसके बाद कक्षा में जो जगह सूखी थी वहां बैठाकर पढ़ाई कराई गई। उन्होंने बताया भवन की मरम्मत कराने के लिए पंचायत सचिव और सरपंच को भी पत्र दिए लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। अगले दो दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट (Heavy rain Alert)
एमपी के नर्मदापुरम जिले (narmadapuram) में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 83.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह 8.30 बजे तक 30.2 मिमी बारिश हुई वहीं, शाम 5.30 बजे तक 53 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दिन में हुई झमाझम बारिश (Heavy rain) की वजह से शहर सहित पूरा जिला तर हो गया। IMD ने यहां अगले 2 दिन 28 जुलाई से 30 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rainfall Alert) जारी की है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जिले में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी बारिश होने का अनुमान है।