पांच कॉन्क्लेव में अब तक 1.82 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनके जमीन पर उतरने के बाद 2 लाख से अधिक नए रोजगार पैदा होंगे। मोहासा में उपकरण निर्माण पार्क अफसरों के अनुसार
नर्मदापुरम जिले के बाबई के पास मोहासा में विद्युत एवं नवकरणीय ऊर्जा के उपकरण बनाने के लिए औद्योगिक पार्क की स्थापना की जा रही है। इसके लिए भी कॉन्क्लेव में निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा।
यहां बड़े पैमाने पर सोलर पैनल, अन्य उपकरण बनेंगे। बाबई के आसपास ही कई बड़े उद्यान हैं। यहां फूड प्रोसेसिंग उद्योगों की संभावनाएं हैं। गेहूं, सोयाबीन उत्पादन में भी नर्मदापुरम अग्रणी जिलों में शामिल हैं। एम-सैंड निर्माण की भी संभावनाएं हैं।
अब तक इन शहरों में हो चुकी हैं एमपी के 5 कॉन्क्लेव
मध्य प्रदेश में मोहन सरकार की अब तक 5 रीजनल इडस्ट्री कॉन्क्लेव हो चुकी हैं। इनमें सरकार को करोड़ों के निवेशों के प्रस्ताव मिले हैं।
-उज्जैन 1 लाख करोड़ -जबलपुर 22 हजार करोड़ -ग्वालियर 8 हजार करोड़ -सागर 23181 करोड़ -रीवा 30,814 करोड़
ये भी पढ़ें: MP Congress: नई टीम के विरोध के बीच आई बड़ी खबर, पार्टी फॉर्मूला भूली, शुरू किया डैमेज कंट्रोल