scriptपूर्व वन मंत्री की चिकन पार्टी मामले की जांच शुरू, चिकन खाने के सवाल पर विजय शाह ने दिया ये जवाब | former Forest Minister chicken party case Investigation start Vijay Shah gave this answer on eating chicken | Patrika News
नर्मदापुरम

पूर्व वन मंत्री की चिकन पार्टी मामले की जांच शुरू, चिकन खाने के सवाल पर विजय शाह ने दिया ये जवाब

मामला तूल पकड़ने के बाद इसकी जांच के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज पचमढ़ी पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री विजय शाह ने भी मामले में सफाई दी है।

नर्मदापुरमDec 20, 2023 / 06:55 pm

Faiz

news

पूर्व वन मंत्री की चिकन पार्टी मामले की जांच शुरू, चिकन खाने के सवाल पर विजय शाह ने दिया ये जवाब

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री और विधायक विजय शाह की कथित चिकन पार्टी से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मामला तूल पकड़ने के बाद इसकी जांच के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज बुधवार को पचमढ़ी पहुंच गए हैं। वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री विजय शाह की ओर से भी सफाई सामने आई है।

 

वहीं, मामले के तूल पकड़ने के बद मीडिया द्वारा इस संबंध में पूर्व मंत्री विजय शाह से चिकन खाने के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रोरीघाट में कैंप है। यहां पर स्टाफ रुकता है और यही पर वॉच टावर भी बन रहा है। इसे देखने के लिए मैं वहां गया था। वहां जो स्टाफ रहता है, वो खुद के लिए खाना बनाता और खाता है। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं न तो चिकन खाता हूं और न ही मेरी ओर से चिकन बनवाया गया था।’

 

यह भी पढ़ें- टाइगर रिजर्व में दो बाघों के शव मिलने से फैली सनसनी, प्रबंधन जता रहा ये आशंका


चिकन पार्टी को लेकर पूछताछ शुरु

टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्ट संदीप फैलोज ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वो पश्चिम पचमढ़ी रेंज में आने वाले रेंजर, डिप्टी रेंजर, वनगार्ड और चौकीदारों से पूछताछ कर रहे हैं। इनके बयानों के आधार रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे वन विभाग के आला अधिकारियों के समक्ष पेश किया जाएगा।

//?feature=oembed

Hindi News/ Narmadapuram / पूर्व वन मंत्री की चिकन पार्टी मामले की जांच शुरू, चिकन खाने के सवाल पर विजय शाह ने दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो