दुष्कर्मी हत्यारे को फांसी की यह सजा सोहागपुर के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश एडीजे सुरेश कुमार चौबे ने सुनाई। दोषी को पाक्सो एक्ट और हत्या के केस में यह सजा दी गई।
यह भी पढ़ें : तीन टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला! 4 सितंबर को सीएम मोहन यादव कर सकते हैं ऐलान यह भी पढ़ें : एमपी में नए जिले के लिए छोड़ दी पार्टी, जानिए बागी विधायक को किस बात का है इंतजार
25 दिसंबर 2021 को सोहागपुर के पास के एक गांव में यह वारदात हुई। 5 साल की मासूम बच्ची एकाएक लापता हो गई थी। परिजनों ने खूब ढूंढा लेकिन कोई खोज खबर नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बाद में घर की छत पर ही बच्ची की लाश मिली। शक और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएनए रिपोर्ट और मासूम के भाई के बयान के आधारों पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी माना और मृत्यु दंड देने का फैसला सुनाया गया।