पुलिस ने ये लिखी रिपोर्ट
फरियादी प्रकाश यादव ने बताया कि वह ग्राम खरगावली ढाना में रहता है और यू-ट्यूब पर सूचनाएं जानकारी एकत्रित कर इसे पोस्ट करता है। 25 जनवरी को सुबह 11 बजे के करीब वह अपने काम से बाइक से ग्राम मानागांव गया था। वहां से जब वापस लौट रहा था तभी कोटगांव जाने वाले रास्ते पर बेलिया पुल के पास नारायण यादव मिला, जिससे नए साल पर एक जनवरी को कहा-सुनी हो गई थी। उसी बात की रंजिश के चलते 25 जनवरी की सुबह 11 बजे नारायण यादव ने उसे रोककर गालियां दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसी समय उसका भाई नरेंद्र यादव व गांव का ओमप्रकाश आए और मुझे एक पेड़ से काले गमछे से हाथों को पीछे से बांध दिया और मारपीट करते रहे। जिससे गाल, दोनों हाथों की भुजा एवं जांघ पर चोटें आईं। मारपीट के बाद दबंग बोले दोबारा गांव में दिखा तो जान से खत्म कर देंगे। घायल अवस्था में मैं माखननगर में अपने दोस्त प्रांजल मालवीय के पास आया जिसे घटना की जानकारी दी। बाइक मानागांव के सत्यम मालवीय को बतलाया। आरोपियों के डर के कारण रिपोर्ट करने में देरी हुई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों नारायण यादव, नरेंद्र यादव, ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
….