सामने आए वीडियो में भालू जंगल के रास्ते पर बेफिक्री से चले जा रहे थे। इसी बीच उन्हें मस्ती सूझी और वो एक दूसरे के साथ खेलने लगे। ऐसे में जंगल सफारी पर आए सैलानियों ने उनकी इस अनोखी मस्ती को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने एक दिन पहले भी एक बाघिन के साथ टािगर रिजर्व प्रबधन की ओर से बाघिन और शावकों की मस्ती का एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद रिजर्व प्रबंधन द्वारा ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर तीन भालुओं का वीडियो अपलोड किया है।
यह भी पढ़ें- 3 दिसंबर को बंद रहेंगी शराब दुकानें, 24 घंटे ड्राय-डे घोषित, जारी हुआ आदेश
वीडियो जारी कर प्रबंधन ने कही ये बात
टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है आगंतुकों को अपने घर में देखने का आनंद लें, इसलिए आराम से बैठे जानवरों को देखना अद्भुत है। इसका मतलब है कि जानवर पर्याप्त रूप से सुरक्षित महसूस करते हैं और अपना जीवन वैसे ही जारी रखते हैं जैसे वे एक आदर्श वातावरण में करते हैं।