नहाते वक्त भंवर में फंसकर डूबे 5 बच्चे
जानकारी के मुताबिक बनखेड़ी के डूमर गांव में शनिवार की दोपहर को 6 बच्चे नहाने के लिए गांव के पास से गुजरी दूधी नदी पर गए हुए थे। बच्चे नदी में नहा रहे थे इसी दौरान 5 बच्चे गहरे पानी में चले गए और नदी में बने भंवर में फंसकर डूब गए। एक बच्चा किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकलने में सफल रहा जिसने भागकर ग्रामीणों को घटना के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने बनखेड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। शाम छह बजे तक भी रेस्क्यू दल डूबे हुए बच्चों को नहीं खोज पाया था। डूमर के जिस घाट में यह बच्चे डूबे है वहां से दूधी नदी मात्र एक किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में जाकर मिलती है।
रातभर पति के शव से बातें करती रही महिला, सुबह पता चला सोते-सोते उजड़ा सुहाग
ये बच्चे पहुंचे थे नदी में नहाने
शनिवार को लगभग दोपहर एक बजे घर से ये बच्चे नदी में नहाने का कहकर गए थे, लेकिन उसके बाद नहाते हुए वो नदी में डूब गए। जिस जगह ये बच्चे नहा रहे थे वहां पानी गहरा था। लापता बच्चे 16 से 20 साल के हैं। लापता बच्चों में करण पिता कमोद अहिरवार ,किशन पिता पप्पू अहिरवार, अनिकेत पिता छोटेलाल नीतेश पितादिनेश अहिरवार, समीर पिता अवधेश वंशकार सभी निवासी डूमर गांव के रहने वाले हैं।
देखें वीडियो- पुलिस को देखकर कूलर में छिप गया चोर