scriptमाइंस की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार ठोकर, अस्पताल में चल रहा इलाज | mines car hit the bike rider strongly Narayanpur Road Accident | Patrika News
नारायणपुर

माइंस की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार ठोकर, अस्पताल में चल रहा इलाज

Narayanpur Road Accident: नारायणपुर ओरछा मार्ग के बिच स्थित ग्राम कापसी का है जहां पर लौह अयस्क से लदी हुई माइंस की ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

नारायणपुरDec 31, 2022 / 12:29 pm

CG Desk

Road accident

Road accident file photo

Narayanpur Road Accident: नारायणपुर ओरछा मार्ग में बेलगाम माइंस की वाहनों का कहर लगातार जारी है। पिछले कुछ महिनों से माइंस की सैकड़ों वाहनों के चलने के कारण मार्ग अत्यंत व्यस्त रहता है। आमदई माइंस में रोजाना सैकड़ों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इससे नारायणपुर ओरछा मार्ग की हालत भी दयनिय हो गई है । सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं जो हादसे(Narayanpur Road Accident) को आमंत्रण दे रहे हैं। आए दिन लोग माइंस की वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

मामला जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नारायणपुर ओरछा मार्ग के बिच स्थित ग्राम कापसी का है जहां पर लौह अयस्क से लदी हुई माइंस की ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: आज निकलेगी शहीद मनीष नेताम की अंतिम यात्रा, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि

 

जमीन पर गिरकर हुए लहुलुहान
मिली जानकारी अनुसार, छोटेडोंगर गढ़पारा निवासी भूपेंद्र बेलसरिया पिता सोनसिग बेलसरिया उम्र 25 वर्ष अपने दोस्त दुर्जन कोर्राम के साथ बाइक में सवार होकर किसी काम से नारायणपुर(Narayanpur Road Accident) जा रहे थे तभी लौह अयस्क से लदी ट्रक ने कापसी के पास बाइक सवार युवक को पिछे से ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक जमीन पर गिरकर लहुलुहान हो गए। आसपास ग्रामीणों ने युवक को स्कार्पियो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों युवकों का उपचार जारी है।

Hindi News / Narayanpur / माइंस की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार ठोकर, अस्पताल में चल रहा इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो