CG News: खस्ता हाल सड़कों के कारण ट्रक संचालक परेशान
जानकारी के अनुसार मालक परिवहन संघ में 380 ट्रक पंजीकृत थे। लेकिन इनकी संख्या घटकर 307 रह गई है। (chhattisgarh news) जिले के स्थानीय लोगों को लगातार हो रहे नुकसान के बाद बाहरी ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों की गाड़ियां स्थानीय ट्रांसपोर्टों के अधिकारों का हनन कर रही है। जिले में खस्ता हाल सड़कों के कारण पहले से ही ट्रक संचालक परेशान है। अध्यक्ष
नारायणपुर परिवहन संघ अध्यक्ष किशोर आर्य ने बताया कि मालिक परिवहन संघ, छोटेडोंगर समिति और ट्रांसपोर्टर के साथ प्रशासन की बैठक बीते दिनों हुई थी। इसमें चार बिंदुओं पर सहमति निको कंपनी व ट्रांसपोर्टर ने दी थी। इनमें से एक भी मांग पूरी नहीं की जा सकी है।
लोडिंग में पहले समिति फिर संघ को प्राथमिकता दी जाए। जिले में संघ से बिना अनुबंध के ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालन किया जा रहा है। इसके चलते संघ को लोडिंग व भुगतान में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते आंदोलन किया जा रहा है।
मालक परिवहन संघ की 10 सूत्रीय मांग
CG News: मालक परिवहन संघ अपनी 10 सूत्रीय मांग में लोडिंग का 40 फिसदी नारायणपुर
, 40 फ़ीसदी छोटे डोंगर समिति और 20 प्रतिशत ट्रांसपोर्टर को देने, सभी ट्रैकों का गेट पास गढ़बेंगाल में काटने और जितना दैनिक लोड डिस्पैच होगा उतनी ही गाड़ियां लेकर जाने, हर महीने 5 तारीख तक बिना किसी काट-छाट के भुगतान करने, छोटेडोंगर समिति और नारायणपुर संघ को एक समान भाड़ा बेस रेट एग्रीमेंट से 1 हजार 330 रुपए में रायपुर और 1 हजार 100 गिधाली के लिए तय करने, नए टोल का अतिरिक्त भुगतान नए साल से देने, नारायणपुर परिवहन संघ, छोटे डोंगर समिति व ट्रांसपोर्टर की कुल गाड़ियों की सूची परिवहन संघ को देने, लोडिंग पॉइंट से 500 मीटर तक यूनियन के ट्रैकों के लिए जगह आरक्षित करने, ट्रांसपोर्टर को खुद की गाड़ियों को भेजना और अतिरिक्त किसी बाहरी गाड़ियों का काम ना लेने की मांग शामिल है।