scriptNarayanpur IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की फिर बड़ी साजिश, आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 2 जवान घायल | Narayanpur IED Blast: Naxalites carried out IED blast in Narayanpur, 2 soldiers injured | Patrika News
नारायणपुर

Narayanpur IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की फिर बड़ी साजिश, आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 2 जवान घायल

Narayanpur IED Blast: नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा लगाई आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जवान कच्चपाल से तोके सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे थे।

नारायणपुरDec 20, 2024 / 05:14 pm

Laxmi Vishwakarma

Narayanpur IED Blast
Narayanpur IED Blast: अबूझमाड़ के कच्चापाल में स्थापित नवीन पुलिस बैस कैम्प से जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। इससे सर्चिंग के दौरान तोके गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इससे विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी के 2 जवान घायल हो गए। इससे घायल जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है।

Narayanpur IED Blast: बैस कैम्प के माध्यम से नक्सलियों पर लगाम कसने में मदद

जानकारी के अनुसार जिले के अबूझमाड़ को नक्सल मुक्त करने के लिए पुलिस नए-नए बैस कैम्प ख़ोलने में लगी है। इससे नवीन बैस कैम्प के माध्यम से नक्सलियों पर लगाम कसने में मदद मिल सके। इससे पुलिस ने अबूझमाड़ के कच्चापाल में नवीन पुलिस कैम्प का संचालन शुरू कर दिया है। इससे कच्चापाल कैम्प से डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी।
यह भी पढ़ें: Narayanpur News: पहली बार हुई नारायणपुर की बालिका चयनित, राज्य स्तरीय पुरस्कार से होगी सम्मानित

जवानों की हालत सामान्य

Narayanpur IED Blast: इससे कच्चापाल से तोके जाने वाले मार्ग पर 3 किमी दूर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से डीआरजी के जनक पटेल, घासीराम मांझी घायल हुए है। इससे घायल जवानों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है। वही जवानों की हालत सामान्य बनी हुई है।

Hindi News / Narayanpur / Narayanpur IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की फिर बड़ी साजिश, आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 2 जवान घायल

ट्रेंडिंग वीडियो