Narayanpur IED Blast: बैस कैम्प के माध्यम से नक्सलियों पर लगाम कसने में मदद
जानकारी के अनुसार जिले के अबूझमाड़ को नक्सल मुक्त करने के लिए पुलिस नए-नए बैस कैम्प ख़ोलने में लगी है। इससे नवीन बैस कैम्प के माध्यम से नक्सलियों पर लगाम कसने में मदद मिल सके। इससे पुलिस ने
अबूझमाड़ के कच्चापाल में नवीन पुलिस कैम्प का संचालन शुरू कर दिया है। इससे कच्चापाल कैम्प से डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी।
यह भी पढ़ें:
Narayanpur News: पहली बार हुई नारायणपुर की बालिका चयनित, राज्य स्तरीय पुरस्कार से होगी सम्मानित जवानों की हालत सामान्य
Narayanpur IED Blast: इससे कच्चापाल से तोके जाने वाले मार्ग पर 3 किमी दूर नक्सलियों ने
आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से डीआरजी के जनक पटेल, घासीराम मांझी घायल हुए है। इससे घायल जवानों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है। वही जवानों की हालत सामान्य बनी हुई है।