scriptNarayanpur: भालूओं का आतंक! जंगल में ग्रामीण पर किया हमला, उपचार जारी | Narayanpur: Bears attacked a villager in the forest | Patrika News
नारायणपुर

Narayanpur: भालूओं का आतंक! जंगल में ग्रामीण पर किया हमला, उपचार जारी

Narayanpur: कुछ दूर जाने के बाद खराब मार्ग के कारण 108 वाहन बीच में ही रुक गई। इससे ग्रामीणों ने बांस का ढोला बनाकर घायल को कांवड़ से बाहर निकाला।

नारायणपुरDec 20, 2024 / 03:43 pm

Laxmi Vishwakarma

Narayanpur
Narayanpur: नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर गोमटेर के बिहड़ जंगल में ग्रामीण शंकर कश्यप पिता सिगलू उम्र 23 अपने भतिजे सियाराम पदामी के साथ बांस काटने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान पिछे से तीन भालूओं ने शंकर के ऊपर हमला कर दिया। इससे अपने चाचा को भालूओं के हमले से घिरा हुआ देखकर भतिजे सियाराम ने दौड़कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।

Narayanpur: भालूओं के हमले से बुरी तरह जख्मी ग्रामीण

इससे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भालूओं के हमले से ग्रामीण की जान बचाई । लेकिन तब तक शंकर कश्यप भालूओं के हमले से बुरी तरह जख्मी हो चुका था। इससे ग्रामीणों ने तुरन्त संजीवनी 108 पर काल कर घटना की जानकारी दी। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद खराब मार्ग के कारण 108 वाहन बीच में ही रुक गई। इससे ग्रामीणों ने बांस का ढोला बनाकर घायल को कांवड़ से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: CG Bear Terror: रायगढ़ में भालू के दो शावक कुएं में गिरे, ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू, इधर हमले में एक घायल

जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला

वहीं सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक अंतर्गत बिहारपुर वन परिक्षेत्र के गांव कोल्हुआ से लगे जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में बिहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरजपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया। वहीं सूरजपुर के डॉक्टरों ने व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया। जहां घायल व्यक्ति का उपचार जारी है।

Hindi News / Narayanpur / Narayanpur: भालूओं का आतंक! जंगल में ग्रामीण पर किया हमला, उपचार जारी

ट्रेंडिंग वीडियो